नई दिल्ली (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी पर विदेशी फंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने पार्टी पर विदेशी दानदाताओं से प्राप्त करीब 7 करोड़ रुपये के स्रोत छिपाने का आरोप लगाया है। इस मामले में ईडी ने सोमवार को एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है।
ईडी ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि आम आदमी पार्टी ने विदेशी फंड हासिल करने में एफसीआए का उल्लंघन किया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि आप ने 2014 और 2022 के बीच कनाडा, अमेरिका, मध्य पूर्व, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में स्थित विदेशी दानदाताओं से प्राप्त 7 करोड़ रुपये के स्रोत की पहचान छिपाई है।
जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी पर इस विदेश फंड को हासिल करने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपीए) और विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस फंड को हासिल करने के लिए विदेशी दानदाताओं की पहचान और राष्ट्रीयता के साथ-साथ कई अन्य तथ्यों को छिपाने से आरोप ईडी ने अपनी रिपोर्ट में लगाए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कई दानदाताओं ने आम आदमी पार्टी के खजाने में पैसा डालने के लिए एक ही पासपोर्ट नंबर, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल और ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया गया है। विदेश में रहने वाले 155 व्यक्तियों ने 55 पासपोर्टों का उपयोग करके 404 अवसरों पर कुल 1,02,48,189 करोड़ रुपये का दान दिया है।