Saturday, June 29, 2024
Homeभारतप्रयागराज को मिली रेल कोच रेस्टोरेंट की सौगात, पर्यटकों को मिलेगा देशी...

प्रयागराज को मिली रेल कोच रेस्टोरेंट की सौगात, पर्यटकों को मिलेगा देशी खाने का ज़ायका

प्रयागराज (हि.स.)। संगमनगरी में होने वाले महाकुम्भ को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए डबल इंजन की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सहूलियत देखते हुए प्रयागराज के जंक्शन रेलवे स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है और सिविल लाइंस की ओर से जंक्शन रेलवे स्टेशन में इसकी शुरुआत कर दी गई है।

यूपी का छठवां रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू

प्रयागराज महाकुम्भ कई अभिनव प्रयोगों का साक्षी बन रहा है। इसी के तहत प्रदेश के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और पहले यातायात पार्क के बाद अब कुम्भ नगरी में रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर बने रेल कोच रेस्टोरेंट को मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह बताते हैं कि लखनऊ, बरेली, वाराणसी, झांसी और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाद अब प्रयागराज यूपी का छठवां रेलवे स्टेशन है, जहां रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू हो गया है।

मिलेगा कई राज्यों के देशी व्यंजनों का ज़ायका

पर्यटक मील्स ऑन व्हील की थीम पर ट्रेन की पटरियों पर कोच में जायके का लुत्फ उठा सकेंगे। इसमें रेलवे के पुराने एसी टू कोच को रेस्टोरेंट का लुक दिया गया है। रेल कोच रेस्टोरेंट के अंदर एक बार में 56 लोग बैठ सकते हैं, जिसके लिए यहां कुल 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक टेबल के साथ दो-दो सोफे लगाए गए हैं। इसमें चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं। महाकुम्भ को देखते हुए रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों को सौ फीसदी शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। रेल कोच रेस्टोरेंट 24 घंटे ओपन रहेगा।

वहीं, रेल कोच रेस्टोरेंट में दो सेल्फी प्वाइंट और फुहारे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए अलग से स्पेस बनाया गया है। जिसमें फेमिली के साथ आने वाले बच्चे खुली हवा में खेल सकें। जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक जंक्शन के अलावा छिवकी व सूबेदारगंज में भी रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण हो रहा है, जो महाकुम्भ से पहले बनकर तैयार हो जायेंगे।

टॉप हेडलाइंस

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट: शैफाली वर्मा ने लगाया दोहरा शतक, मंधाना ने खेली शतकीय...

चेन्नई (हि.स.)। यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली...

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की शानदार शुरूआत, प्रभास की फिल्म ने तोड़े अपने ही...

इस साल की बहुप्रतीक्षित और बिग बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दुलकर...

मार्केट कैप के मामले में सबसे आगे भारतीय शेयर बाजार, पहली तिमाही में 13.8...

नई दिल्ली (हि.स.)। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपीटलाइजेशन) के मामले में भारतीय शेयर बाजार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान दुनिया भर के...

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 81.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (हि.स.)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 जून को समाप्त हफ्ते में 81.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर पहुंच गया...

केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर दूसरी तिमाही में ब्याज दरों को रखा...

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्र सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) सहित अन्य लघु बचत योजनाओं के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में...

जबलपुर सराफा एसोसिएशन का निर्णय, ज्वेलर्स अब नहीं खरीदेंगे पुराना सोना

जबलपुर (हि.स.)। सराफा बाजार में व्यापारीयों के साथ बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सराफा एसोसिएशन जबलपुर की आवश्यक बैठक संपन्न हुई इसमे तय...