Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलप्रयागराज को मिली रेल कोच रेस्टोरेंट की सौगात, पर्यटकों को मिलेगा देशी...

प्रयागराज को मिली रेल कोच रेस्टोरेंट की सौगात, पर्यटकों को मिलेगा देशी खाने का ज़ायका

प्रयागराज (हि.स.)। संगमनगरी में होने वाले महाकुम्भ को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए डबल इंजन की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सहूलियत देखते हुए प्रयागराज के जंक्शन रेलवे स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है और सिविल लाइंस की ओर से जंक्शन रेलवे स्टेशन में इसकी शुरुआत कर दी गई है।

यूपी का छठवां रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू

प्रयागराज महाकुम्भ कई अभिनव प्रयोगों का साक्षी बन रहा है। इसी के तहत प्रदेश के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और पहले यातायात पार्क के बाद अब कुम्भ नगरी में रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर बने रेल कोच रेस्टोरेंट को मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह बताते हैं कि लखनऊ, बरेली, वाराणसी, झांसी और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाद अब प्रयागराज यूपी का छठवां रेलवे स्टेशन है, जहां रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू हो गया है।

मिलेगा कई राज्यों के देशी व्यंजनों का ज़ायका

पर्यटक मील्स ऑन व्हील की थीम पर ट्रेन की पटरियों पर कोच में जायके का लुत्फ उठा सकेंगे। इसमें रेलवे के पुराने एसी टू कोच को रेस्टोरेंट का लुक दिया गया है। रेल कोच रेस्टोरेंट के अंदर एक बार में 56 लोग बैठ सकते हैं, जिसके लिए यहां कुल 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक टेबल के साथ दो-दो सोफे लगाए गए हैं। इसमें चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं। महाकुम्भ को देखते हुए रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों को सौ फीसदी शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। रेल कोच रेस्टोरेंट 24 घंटे ओपन रहेगा।

वहीं, रेल कोच रेस्टोरेंट में दो सेल्फी प्वाइंट और फुहारे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए अलग से स्पेस बनाया गया है। जिसमें फेमिली के साथ आने वाले बच्चे खुली हवा में खेल सकें। जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक जंक्शन के अलावा छिवकी व सूबेदारगंज में भी रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण हो रहा है, जो महाकुम्भ से पहले बनकर तैयार हो जायेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर