Saturday, June 29, 2024
Homeभारतसेवानिवृत्त हो रहे नियमित लाईनमैनों का विकल्प बन रहे आउटसोर्स कर्मी, समाप्त...

सेवानिवृत्त हो रहे नियमित लाईनमैनों का विकल्प बन रहे आउटसोर्स कर्मी, समाप्त हो ठेकेदारी प्रथा

जबलपुर (लोकराग)। एमपी की बिजली कंपनियों में लगातार सेवानिवृत हो रहे नियमित लाइनमैनों की भरपाई करते हुए उनका विकल्प बनकर पूरी विद्युत व्यवस्था को संभालने वाले आउटसोर्स कर्मियों का शोषण बदस्तूर जारी है। मनुष्य की जगह मशीन समझे जा रहे इन आउटसोर्स कर्मियों से सभी नियमविरुद्ध कार्य कराए जा रहे हैं और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। इस भीषण गर्मी में जहां लोग दोपहर में घर से निकलने में कतरा रहे हैं, वहां ये आउटसोर्स कर्मी एक कॉल पर उपस्थित हो जाते हैं।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर सिटी सर्किल के पांचों शहर संभाग के कार्यपालन अभियंताओं से तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिस पर सभी कार्यपालन अभियंताओं ने बताया कि करंट का कार्य करने वाले नियमित कर्मचारियों की अत्यधिक कमी होने की वजह से विद्युत के कार्य में अवरोध आ रहे हैं। क्योंकि नियमित कर्मी जो लगातार विद्युत मंडल में 30 वर्षों से कार्य करता है, उसको सभी प्रकार के कार्य करने का अनुभव होता है वह बगैर बताए ही अपनी समझदारी से कार्य करके समस्याओं का निराकरण कर लेता है।

अधिकारियों का कहना है कि आउटसोर्स कर्मी को हम ज्यादा नहीं बोल सकते हैं, क्योंकि उन्हें करंट का कार्य करने का अधिकार ही नहीं है। वहीं जबलपुर शहर में मकड़ी के जाल से भी घना उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचने वाला सर्विस लाइनों का जाल हो या ट्रांसफार्मर का तेल चेक करना हो, जैसे सभी कार्यों के लिए नियमित कर्मचारियों को कहना नहीं पड़ता, वो स्वतः ही इन कमियों को दूर कर देते हैं, क्योंकि उनके पास पोल पर चढ़कर करंट का कार्य करने आदि के अधिकार मिले हुए हैं। 

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सिटी सर्किल के अंतर्गत पांचों संभाग में उपभोक्ताओं की संख्या 3 लाख 82 हजार है, ट्रांसफार्मर की संख्या 5217 है, सब-स्टेशन की संख्या 56 है, आउटसोर्स कर्मी 778 हैं। नियमित कर्मी केवल 276 हैं, जिन्हें करंट का कार्य करने का अधिकार है। बाकी 778 आउटसोर्स कर्मियों को करंट का कार्य करने का अधिकार नहीं है। नियमित कर्मचारियों की अत्यधिक कमी होने से जबलपुर सिटी सर्किल की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है।

संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, शशि उपाध्याय, इंद्रपाल सिंह, अरुण मालवीय, ख्याली राम, महेश पटेल, मदन पटेल, दशरथ शर्मा आदि ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि आउटसोर्स कर्मियों का विद्युत कंपनी में संविलियन कर उन्हें करंट का कार्य करने का अधिकार देना चाहिए एवं ठेकेदारी प्रथा को हमेशा के लिए समाप्त करना चाहिए।

टॉप हेडलाइंस

जबलपुर की श्रीमती मोहनी मोघे को शास्त्रीय नृत्य के लिए मिला शिखर सम्मान

मध्यप्रदेश सरकार संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय शिखर सम्मानों की घोषणा की गई है। इस सूची में जबलपुर की श्रीमती मोहनी मोघे...

भूमिहीन कृषि मजदूरों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये बहुआयामी प्रयास करने की आवश्यकता: ऊर्जा...

राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख ने चित्रकूट प्रकल्प के माध्यम से भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिये जो मॉडल प्रस्तुत किया है वह आत्मनिर्भर ग्रामो के साथ-साथ...

सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का...

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा- 2022 में द्वितीय चरण हेतु योग्य पाये गये अभ्यर्थियों का...

जबलपुर के कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों पर दिया गया...

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के प्रावधानों पर जबलपुर जिले में पदस्थ सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को आज शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण...

विद्युत कनेक्शनों की जांच करने फील्ड पर उतरे अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, 40 विद्युत...

मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने आज मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भ‍िंड, मुरैना व श्योपुर सर्किल में विद्युत कनेक्शनों की...

रीवा बनेगा मेडिकल हब, मेडिकल कॉलेज की नई कैंसर यूनिट में लगेगी 32 करोड़...

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा में नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि...

जबलपुर में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रीज़ कॉन्क्लेव के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें...

मध्यप्रदेश शासन द्वारा जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज़ कॉन्क्लेव शनिवार 20 जुलाई 2024 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर, तय्यब अली पेट्रोल...

46,491 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति, आईपीएचएस मानकों की पूर्ति से स्वास्थ्य सेवाएँ...

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश विज़न में भारतीय लोक स्वास्थ्य मानकों के आधार पर स्वास्थ्य संस्थाओं में मानव संसाधन की पूर्ति करना प्रदेश की सर्वोच्च प्राथमिकता में...

INS Shivalik Reaches Pearl Harbor to participate in Rim of the Pacific Exercise-24

Indian multi-role stealth frigate INS Shivalik, mission deployed in South China Sea and North Pacific Ocean, has reached Pearl Harbour in Hawaii to take...