भोपाल (हि.स.)। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार दोपहर एक सरपंच पति को 95 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तालाब गहरीकरण की मिट्टी खेत में ले जाने के एवज में एक लाख रुपये मांगे थे। आरोपी ने रिश्वत की राशि तब ली, जब वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लाया था।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम राहुल रावत है। उसकी पत्नी ग्राम पंचायत व्यासखेड़ी की (सांवेर) सरपंच है। मामला संजय तिवारी निवासी स्कीम 78 का है। उन्होंने व्यासखेड़ी के तालाब गहरीकरण के बाद निकली मिट्टी खेत में ले जाने के लिए राहुल से बात की थी। राहुल ने पहले सरकारी अनुमति लेने का हवाला दिया। फिर कहा कि बिना अनुमति से सब काम हो जाएगा, लेकिन एक लाख रुपये लगेंगे। तिवारी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से सरपंच पति राहुल रावत को 95 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोच लिया।