जबलपुर (लोकराग)। जबलपुर जिला प्रशासन की कार्यवाही से निजी स्कूलों के किताब विक्रेताओं और प्रकाशकों की साठगांठ उजागर होने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निजी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से यह जानने के लिए की उन्हें पढ़ाई जा रही पुस्तक का आईएसबीएन नम्बर फर्जी या नकली है स्वयं जांच करने का आग्रह किया है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इसकी सूचना उनके व्हाट्सअप नम्बर 7587970500 में भेजने की अपील की है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ने छात्र-छात्राओं और अभिभावक को पाठ्य पुस्तकों के आईएसबीएन नम्बर की जांच करने के लिए लिंक भी बताई है। पाठ्य पुस्तकों की आईएसबीएन नम्बर की जांच https://isbn.gov.in/ लिंक पर की जा सकती है।