Monday, July 1, 2024
Homeमध्यप्रदेशभोजशाला में सर्वे का 73वां दिन: खुदाई के साथ यज्ञकुंड और गर्भगृह...

भोजशाला में सर्वे का 73वां दिन: खुदाई के साथ यज्ञकुंड और गर्भगृह की हुई क्लीनिंग-ब्रशिंग

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे रविवार को 73वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 15 अधिकारियों की टीम 42 श्रमिकों के साथ सुबह आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे बाहर आई। यहां टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब नौ घंटे काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे।

ज्ञानव्यापी की तर्ज पर चल रहे एएसआई सर्वे के 73वें दिन भोजशाला के दक्षिण की ओर एक नया ट्रेंच शुरू किया गया है, जहां खुदाई का काम किया गया। इसके अलावा यज्ञकुंड और गर्भगृह के बीच में निकली दीवार की क्लीनिंग और ब्रशिंग की गई। टीम को एक दिन पहले मिट्टी हटाने के दौरान एक बड़ा आकृति वाला पत्थर मिला था, हिंदू पक्ष ने इसे मंदिर के शिखर का आधार भाग होने का दावा किया है। साथ ही एक और बड़ा पाषाण अवशेष भी मिला है, जिसकी अभी सफाई होनी बाकी है। इसके बाद यह स्पष्ट होगा कि इस पर क्या आकृति अंकित है।

सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि आज भोजशाला के बाहर दक्षिण की ओर एक नए ट्रेंच में खुदाई का काम किया गया। गर्भगृह के पीछे की ओर पश्चिम में भी एक नई ट्रेंच चालू की गई है, वहां पर भी खुदाई का काम किया गया है। उत्तर दिशा से मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। यज्ञकुंड और गर्भगृह के बीच में जो दीवार क्लियर निकल रही थी, वहां पर क्लीनिंग और ब्रशिंग की गई है। दीवार काफी नीचे तक जाती दिखाई दे रही है। एक-एक ईट की क्लीनिंग और ब्रशिंग कर ली गई है। इसके अलावा नपती की गई है। आज भी फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी की गई है।

उन्होंने बताया कि गर्भगृह के उत्तरी भाग में खुदाई करके मिट्टी हटाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया गया। शिखर के विभिन्न भागों का एक आधार स्तंभ है, जिसे एएसआई की टीम ने सुरक्षित कर लिया है। अब इसका अध्ययन किया जाएगा। वहीं एक पत्थर पाया गया। इस पर मिट्टी काफी जमी हुई थी, इसलिए पत्थर के बारे में विवरण स्पष्ट रूप से प्राप्त नहीं हो पाया। इसकी सफाई कराई जाएगी।

टॉप हेडलाइंस

बोलो… बोलो ना: सुमन सुरभि

सुमन सुरभि हाँ,धीरे-धीरे पूरे होते जा रहे हो तुमसारे राज दिल के एक-एक करके खोलते जा रहे हो तुम,बिना किसी लाग लपेट के,बिना किसी दुराव...

एमपी में अगले 5 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 से 48 घंटे में...

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, रोहित...

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार देर रात आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की...

कमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपये तक हुआ सस्ता, नई दरें आज से लागू

नई दिल्ली (हि.स.)। जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आई है। महीने के पहले दिन महंगाई के मोर्चे से राहत देने वाली खुशखबरी है।...

नव नियुक्त थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला कार्यभार, कहा- सेना हर चुनौती का...

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय थल सेना के नवनियुक्त प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया। 30 जून को ही...

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...

देश के 30वें थल सेना प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कार्य भार संभाल लिया। उन्होंने चार...

सेवानिवृत्त हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चार दशकों से अधिक की राष्ट्र सेवा के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके...

ATPS की विद्युत यूनिट का स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बनाया सतत 300 दिन...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने 210 मेगावाट स्थापित...