Friday, July 5, 2024
Homeटॉप न्यूजअमित पंघाल, जैस्मीन लाम्बोरिया ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा

अमित पंघाल, जैस्मीन लाम्बोरिया ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा

नई दिल्ली (हि.स.)। अमित पंघाल (51 किग्रा) और जैस्मीन लाम्बोरिया (महिला 57 किग्रा) ने रविवार को बैंकॉक में दूसरे विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर के अंतिम दिन अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए दो और कोटा स्थान हासिल किए।

पिछले क्वालीफायर से निशांत देव (71 किग्रा) सहित तीन कोटा स्थानों के साथ, देश ने पेरिस 2024 में छह मुक्केबाजी बर्थ पक्की कर लीं। निकहत ज़रीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने एशियाई खेलों में तीन स्थान हासिल किए थे। बैंकॉक क्वालीफायर के लिए 60 किग्रा में रिजर्व जैस्मीन को तीन किग्रा वजन कम करके 57 किग्रा में फिट होने के लिए कहा गया था, क्योंकि परवीन हुड्डा ने लगभग दो सप्ताह पहले अपने ठिकाने की जानकारी न होने के कारण कोटा खो दिया था।

दुबली-पतली जैस्मिन ने माली की मरीन कैमारा को 5-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया और शानदार तरीके से कोटा हासिल किया।

साउथपॉज़ के बीच मुकाबले में, कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता जैस्मिन ने अपने सिर और शरीर के शॉट्स को अच्छी तरह से अंजाम देने के लिए अपना संयम और रेंज बनाए रखा। उनके फुर्तीले फुटवर्क, खासकर पीछे हटते समय, ने उन्हें मरीन के वार से बचने और जीत की राह पर जवाबी हमले करने में मदद की।

अमित ने शानदार वापसी करते हुए चीनी खिलाड़ी लियू चुआंग को 5-0 से हराया और लगातार दूसरे ओलंपिक में जगह बनाई।

सचिन सिवाच (57 किग्रा) कोटा हासिल करने में असफल रहो और किर्गिस्तान के मुनारबेक सेइतबेक उलु से 5-0 से हार गए।

टॉप हेडलाइंस

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 6 जुलाई को करेंगे जन-सुनवाई, अधिकारियों को उपस्थित रहने...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में 6 जुलाई को जन-सुनवाई करेंगे। प्रद्युम्न सिंह तोमर 6 जुलाई को सुबह 10 से 12...

बिजली कंपनियों का वार्षिक खेल कैलेण्डर घोषित, महिला खेल और वालीबाल प्रतियोगिता की मेजबानी...

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने वर्ष 2024-25 के लिए अपना वार्षिक अंतरक्षेत्रीय विद्युत खेल कैलेण्डर घोषित कर...

महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित होगा दमोह का प्रसिद्ध जागेश्वरनाथ धाम: धर्मस्व मंत्री

बुंदेलखण्ड के दमोह जिले के बांदकपुर में स्थित जागेश्वरनाथ धाम अब महाकाल-लोक की तर्ज पर विकसित होगा। पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री...

राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में जोश दिखाएंगे संस्कारधानी जबलपुर के कुराश खिलाड़ी

राज्य स्तरीय 11वीं सब-जूनियर व 10वीं सीनियर कुराश प्रतियोगिता का आयोजन 6 एवं 7 जुलाई को अशोक नगर में किया जा रहा है, इस...

बिजली अधिकारियों को मानसून की चुनौतियों, उपभोक्ता सेवा, बिलिंग-कलेक्शन एफिशिएंसी को लेकर एमडी के...

उपभोक्ता सेवाओं, बिलिंग एफिशिएंसी, कलेक्शन एफिशिएंसी, मानसून सत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की योजना, कर्मचारियों, अधिकारियों में समन्वय आदि को लेकर ...

जबलपुर कलेक्टर का नवाचार: महज कुछ समय में मिल जायेगी खसरा और नक्शा की...

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की नवाचारी पहल के तहत नामांतरण के अविवादित प्रकरणों के निराकरण के लिये जिले में आज शुक्रवार से तहसील मुख्यालयों...

नेताईन: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा अरे काहे इतना टिपिर-टिपिर बोलती है वो...?का है वो जो खुद में इतना डोलती...?शब्दों का इतना जाल बिछाए बेतुकी बाते करत है मुई...

सरकार का आदेश: स्टील और एल्युमीनियम बर्तनों के लिए बीआईएस के दिशा-निर्देशों का अनुपालन...

भारत सरकार ने रसोई की सुरक्षा, गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने की दिशा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम के बर्तनों के...

1.27 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा देश का वार्षिक रक्षा उत्पादन,...

‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सरकार की विभिन्न नीतियों एवं पहलों के सफल कार्यान्वयन की सहायता से रक्षा मंत्रालय ने वित्तीय...