Monday, July 1, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा- पोस्टल बैलेट की गणना पूरी...

एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा- पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होते ही की जायेगी परिणाम की घोषणा

भोपाल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत सोमवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) मुख्यालय पर की जायेगी। 29 (आरओ) मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। शेष 23 जिलों में जहां पोस्टल बैलेट की गिनती नहीं हो रही है, वहां ईव्हीएम से मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

राजन ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने पर इसका परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। ईव्हीएम में होने वाली मतगणना का परिणाम प्रत्येक राउण्ड खत्म होने के बाद घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चार चरणों में मतदान सम्पन्न हुआ, कुल मतदान प्रतिशत 66.87 था। पोस्टल बैलेट से अभी तक कुल 1 लाख 26 हजार 542 मत डाले गये है। मतगणना निर्वाचन आयुक्त द्वारा नियुक्त 116 प्रेक्षकों की निगरानी में की जायेगी। ईव्हीपीएटी स्लीप की गणना आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के रेण्डमली चयनित 5 मतदान केन्द्रों की, की जायेगी।

अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना केन्द्र में मोबाईल, आईपैड, लैपटॉप, कैलकुलेटर एवं सामान्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस या रिकॉर्डिंग डिवाईस मतगणना केन्द्र में ले जाना प्रतिबंधित है। मतगणना के दिन शुष्क दिवस रहेगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रश्नों व शंकाओं का भी समाधान किया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के एस.एस. उप्पल और विधायक भगवानदास सबनानी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जे.पी. धनोपिया, आम आदमी पार्टी के सुमित चौहान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेक श्रोतिय, तरूण राठी और मनोज खत्री एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टॉप हेडलाइंस

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...

देश के 30वें थल सेना प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कार्य भार संभाल लिया। उन्होंने चार...

सेवानिवृत्त हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चार दशकों से अधिक की राष्ट्र सेवा के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके...

ATPS की विद्युत यूनिट का स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बनाया सतत 300 दिन...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने 210 मेगावाट स्थापित...

परिवहन विभाग के चेक पॉइंट पर तैनात होंगे होमगार्ड के जवान, 26 जिलों में...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा...

विराट-रोहित के बाद रवीन्द्र जडेजा ने भी किया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का...

नई दिल्ली (हि.स.)। स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय...

बिजली कंपनी ने एक झटके में नौकरी से निकाले 164 कर्मी, सभी के नाम...

बिजली कंपनी ने एक झटके में 164 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया, इतना ही नहीं वे आगे बिजली कंपनी में दोबारा नौकरी न...

एक जुलाई देश और मध्यप्रदेश के लिए विशेष दिन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कल एक जुलाई का दिन पूरे देश और प्रदेश के लिए एक विशेष दिन...

एमपी के 17 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, प्रदेश में एक्टिव हैं...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून की बौछारें पड़ रही...