Monday, July 1, 2024
Homeटॉप न्यूजNTA ने घोषित किया नीट-यूजी 2024 का रिजल्ट, 13.16 लाख परीक्षार्थी हुए...

NTA ने घोषित किया नीट-यूजी 2024 का रिजल्ट, 13.16 लाख परीक्षार्थी हुए क्वालिफाई

नई दिल्ली (हि.स.)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, 2024 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ साधना पाराशर के अनुसार 5 मई को यह परीक्षा देश-विदेश के 571 शहरों के 4750 परीक्षा केंद्रों पर 13 भाषाओं में पेन-पेपर मोड में हुई थी। कुल 23 लाख 33 हजार 297 हजार ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें से 13 लाख 16 हजार 268 (56.41 प्रतिशत) को क्वालिफाई घोषित किया गया है। इस वर्ष सर्वाधिक 13 लाख छात्राओं और 10 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है। एनटीए ने मात्र एक माह में इसका रिजल्ट घोषित कर काउंसलिंग के लिए पर्याप्त समय दे दिया है। कोचिंग संस्थानों में रिजल्ट देखने का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा।

40 छात्र-छात्राओं को ऑल इंडिया रैंक-1

नीट-यूजी में देश के टॉप-20 छात्रों ने 99.9971285 परसेंटाइल अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। इसमें राजस्थान से तीन छात्र सौरव, आदर्श सिंह मोयल और शशांक शर्मा है। शेष 17 छात्र अन्य राज्यों से हैं। इसी तरह, टॉप-20 छात्रायें 99.9971285 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 पर सफल रहीं। इसमें राजस्थान से चार छात्रायें प्रचिता, ईशा कोठारी, ईराम काजी और जाहन्वी टॉपर रहीं। शेष 16 छात्रायें अन्य राज्यों से हैं।

एनटीए ने सामान्य एवं प्रत्येक आरक्षित श्रेणी में 10-10 परीक्षार्थियों को परसेंटाइल के आधार पर केटेगरी ऑल इंडिया रैंक-1 प्रदान की है। सामान्य वर्ग के 10 विद्यार्थियों वेद सुनील कुमार शेंदे, सैयद अरिफिन यूसूफ, रूप्यन मंडल, अक्षत पेंगारिया, शौर्य गोयल, प्रचिता, शैलजा एस, सौरव, दिव्यांश व गुन्मय गर्ग ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किये हैं। इसमें सामान्य वर्ग से प्रचिता एवं सौरव टॉपर हैं। इसके अतिरिक्त 11 परीक्षार्थियों को 99.997129 परसेंटाइल अंकों पर राजस्थान स्टेट टॉपर घोषित किया गया है। एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि राजस्थान के 24 शहरों में कुल 1 लाख 74 हजार 894 हजार ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें 1 लाख 21 हजार 240 क्वालिफाई हुए हैं। कोटा में 56 परीक्षा केंद्रों पर 28 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

2.10 लाख सीटों पर मिलेंगे प्रवेश

कॅरियर काउंसलर पारिजात मिश्रा के अनुसार नीट-यूजी के माध्यम से देश में एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 1,09,145, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28,088, आयुष पाठ्यक्रम की कुल 55,851 सीटों एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों पर काउंसलिंग द्वारा प्रवेश दिये जायेंगे।

टॉप हेडलाइंस

एमपी में अगले 5 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 से 48 घंटे में...

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, रोहित...

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार देर रात आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की...

कमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपये तक हुआ सस्ता, नई दरें आज से लागू

नई दिल्ली (हि.स.)। जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आई है। महीने के पहले दिन महंगाई के मोर्चे से राहत देने वाली खुशखबरी है।...

नव नियुक्त थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला कार्यभार, कहा- सेना हर चुनौती का...

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय थल सेना के नवनियुक्त प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया। 30 जून को ही...

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...

देश के 30वें थल सेना प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कार्य भार संभाल लिया। उन्होंने चार...

सेवानिवृत्त हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चार दशकों से अधिक की राष्ट्र सेवा के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके...

ATPS की विद्युत यूनिट का स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बनाया सतत 300 दिन...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने 210 मेगावाट स्थापित...

परिवहन विभाग के चेक पॉइंट पर तैनात होंगे होमगार्ड के जवान, 26 जिलों में...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा...