Monday, July 8, 2024
Homeटॉप न्यूजइंग्लैंड दौरे के लिए लॉरेन डाउन की न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम में...

इंग्लैंड दौरे के लिए लॉरेन डाउन की न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम में वापसी

वेलिंगटन (हि.स.)। पहली बार मां बनने के कारण क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद लॉरेन डाउन की न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम में वापसी हो गई है। फरवरी 2023 में टी20 विश्व कप में आखिरी बार खेलने वाली डाउन को न्यूजीलैंड के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है।

मिकाएला ग्रेग को वनडे और टी20 दोनों मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज मौली पेनफोल्ड, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, दोनों प्रारूपों में शामिल हैं।

इस बीच, तेज गेंदबाज रोजमेरी मैयर पीठ की समस्या के कारण सीरीज से बाहर हो गई हैं, जिसके कारण उन्हें अप्रैल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। हेले जेन्सन को भी चयन के लिए नहीं चुना गया क्योंकि वह पिंडली की चोट के लिए पुनर्वास से गुजर रही हैं। ली ताहुहु, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड में होंगी, टी20आई श्रृंखला के लिए टीम में शामिल होंगी।

हेड कोच बेन सॉयर ने एक आधिकारिक बयीन में कहा, “हम लॉरेन को व्हाइट फर्न्स में वापस पाकर बहुत खुश हैं। वह पिछले चार महीनों से खुद को ऐसी स्थिति में लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, जहाँ वह खेलने के लिए आत्मविश्वास महसूस करती है, और यह दौरा उसे वापस लाने का सही समय लगता है। हर सीरीज़ हमारी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को परखने का एक अवसर है, और टी20 और वन डे विश्व कप के साथ यह देखना अच्छा होगा कि लॉरेन और मिकेला कहाँ फिट बैठती हैं।”

सॉयर ने कहा, “खिलाड़ियों ने पिछले छह सप्ताह अविश्वसनीय रूप से कठिन प्रशिक्षण में बिताए हैं और हम तैयारी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जब हमने घर पर इंग्लैंड का सामना किया तो हमें वह परिणाम नहीं मिले जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमने कई खिलाड़ियों से साहसी प्रदर्शन देखा, जो वास्तव में आशाजनक था। जब भी आप इंग्लैंड जैसी विश्व स्तरीय टीम के साथ उनके ही घर में खेलते हैं तो यह एक चुनौती होती है। लेकिन जो मेहनत की गई है, उसके साथ हम सफल होने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में ले आए हैं।”

यह सीरीज जून के आखिर में वनडे चरण के साथ शुरू होगी। तीन 50 ओवर के मैच क्रमशः 26 जून, 30 जून और 3 जुलाई को डरहम, वॉर्सेस्टर और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे। इसके बाद पांच टी20 मैच 6 जुलाई (साउथेम्प्टन), 9 जुलाई (होव), 11 जुलाई (कैंटरबरी), 13 जुलाई (द ओवल) और 17 जुलाई (लॉर्ड्स) को खेले जाएंगे ।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन (वनडे), इजी गेज (विकेट कीपर), मैडी ग्रीन, मिकेला ग्रेग, ब्रुक हैलीडे, फ्रान जोनास, लेघ कास्पेरेक (टी20आई), जेस केर, मेली केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु (टी20आई)।

टॉप हेडलाइंस

सीढ़ी से स्लिप होकर नीचे गिरा आउटसोर्स कर्मी, बिजली कंपनी ने दी तत्काल आर्थिक...

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत जबलपुर...

ट्रांसफार्मर ट्रांसपोर्टेशन के लिए किसानों को राशि का भुगतान करेगी बिजली कंपनी

बिजली कंपनी किसानों की हर संभव मदद कर रही है, खेत, मेड़ या ग्राम के फेल ट्रांसफार्मर को वितरण केंद्र या बिजली दफ्तर, स्टोर आदि तक लाने...

समय पर कार्यालय नहीं आने वाले लोक सेवकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही, नि:शुल्क कोचिंग...

शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई और नीट की नि:शुल्क कोचिंग कराई जायेगी। इन विद्यार्थियों को विशेषज्ञ पढायेंगे। इंदौर के स्कूलों में...

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से त्रस्त अध्यापक-शिक्षक संवर्ग करेगा आंदोलन

एमपी के अनेक संभाग और जिलों में सरकार के जिम्मेदार विभागीय अधिकारी विगत छः सात वर्षों से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के उच्च माध्यमिक शिक्षकों,...

70 लाख की वसूली के लिए बिजली कंपनी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चोरी के 16...

बिजली कंपनी ने 70 लाख की वसूली के लिए बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 23 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए,  साथ ही...

एमपी में शिक्षकों के एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिये आवेदन 15...

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण (अग्रेंजी भाषा) प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र के...

जबलपुर प्रशासन ने अमान्य की निजी स्कूलों की फीस वृद्धि, जिला समिति ने निर्धारित...

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा शहर के शिक्षा माफिया और निजी स्कूलों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश...

औपचारिकताओं की कमी से कार्य में नहीं होना चाहिए विलंब: उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय प्रावधान अनुसार और प्रगतिरत निर्माण कार्यों की...

अमरनाथ यात्रा मार्गों पर मिलेगी निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी, कई स्थानों पर मिलेगा 5G नेटवर्क

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने अमरनाथ यात्रा 2024 पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने के लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विस्‍तार की...