Monday, July 1, 2024
Homeटॉप न्यूजसेंसेक्स ने बनाया तेजी का नया रिकॉर्ड, हुई गिरावट की भरपाई

सेंसेक्स ने बनाया तेजी का नया रिकॉर्ड, हुई गिरावट की भरपाई

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन जोरदार मजबूती दिखाई। आज के कारोबार में आई तेजी के कारण शेयर बाजार ने 4 जून को बाजार में हुई जबरदस्त गिरावट के कारण हुए नुकसान की भरपाई कर ली। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव भी बना, लेकिन थोड़ी देर बाद ही तेजड़ियों ने पूरी तरह से बाजार पर अपना कब्जा कर लिया। खासकर, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का ऐलान होने के बाद शेयर बाजार में खरीदारी की होड़ लग गई, जिसके कारण सेंसेक्स 2.16 प्रतिशत और निफ्टी 2.05 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने इंट्रा-डे में 1,853.43 अंक की छलांग लगा कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही ये सूचकांक आज ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का भी नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। इसी तरह निफ्टी ने भी आज इंट्रा-डे में 531.15 अंक उछलने में कामयाबी हासिल की। इस सूचकांक ने भी आज क्लोजिंग के ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया।

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में लगातार तेजी बनी रही। खासकर ऑटोमोबाइल, आईटी, टेलीकॉम, पावर और मेटल इंडेक्स में 2 से 3 प्रतिशत तक की उछाल दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.18 प्रतिशत की छलांग लगा कर आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आए उछाल के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 423.27 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 415.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.38 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,952 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,894 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 966 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 92 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,302 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,915 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 387 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सभी 30 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान में और सिर्फ 2 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 42.72 अंक की कमजोरी के साथ 75,031.79 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनाने के कारण ये सूचकांक 132.63 अंक की गिरावट के साथ 74,941.88 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार पर पूरी तरह से तेजड़ियों का कब्जा हो गया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 1,853.43 अंक उछल कर 1,720.80 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए अभी तक के सर्वोच्च स्तर 76,795.31 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1,618.85 अंक की बढ़त के साथ 76,693.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 0.45 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 22,821.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक 32.35 अंक की कमजोरी के साथ 22,789.05 अंक के स्तर तक गिर गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 531.15 अंक उछल कर 498.80 अंक की मजबूती के साथ 23,320.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 468.75 अंक की तेजी के साथ 23,290.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.84 प्रतिशत, विप्रो 5.11 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 4.57 प्रतिशत, इंफोसिस 4.17 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 4.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.18 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हुए।

टॉप हेडलाइंस

Parvati-Kalisindh-Chambal interstate river link project is important for Madhya Pradesh and Rajasthan

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप आज चंबल-पार्वती-कालीसिंध की जल-धाराओं का मध्यप्रदेश और राजस्थान...

बोलो… बोलो ना: सुमन सुरभि

सुमन सुरभि हाँ,धीरे-धीरे पूरे होते जा रहे हो तुमसारे राज दिल के एक-एक करके खोलते जा रहे हो तुम,बिना किसी लाग लपेट के,बिना किसी दुराव...

एमपी में अगले 5 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 से 48 घंटे में...

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, रोहित...

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार देर रात आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की...

कमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपये तक हुआ सस्ता, नई दरें आज से लागू

नई दिल्ली (हि.स.)। जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आई है। महीने के पहले दिन महंगाई के मोर्चे से राहत देने वाली खुशखबरी है।...

नव नियुक्त थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला कार्यभार, कहा- सेना हर चुनौती का...

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय थल सेना के नवनियुक्त प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया। 30 जून को ही...

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...

देश के 30वें थल सेना प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कार्य भार संभाल लिया। उन्होंने चार...

सेवानिवृत्त हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चार दशकों से अधिक की राष्ट्र सेवा के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके...