Friday, July 5, 2024
Homeमध्यप्रदेशआउटसोर्स कर्मचारियों की शिकायतों का निराकरण हो एवं वित्तीय लाभ दें: प्रबंध...

आउटसोर्स कर्मचारियों की शिकायतों का निराकरण हो एवं वित्तीय लाभ दें: प्रबंध संचालक

इंदौर (लोकराग)। इसी माह के तीसरे चौथे, सप्ताह से मानसून सक्रिय हो जाएगा। मानसून से पूर्व की सभी तैयारियां 15 जिलों के बिजली अधिकारी आगामी एक सप्ताह में शत प्रतिशत पूर्ण कर ले, ताकि बाद में कोई दिक्कत जैसी स्थिति न बने। नर्मदा एवं अन्य बड़ी नदियों के किनारों के ऐसे ट्रांसफार्मर जिनके पास बाढ़ का पानी आ सकता है, इन्हें पर्याप्त ऊंचाई पर स्थापित किया जाए, ताकि विद्युत व्यवधान न हो साथ ही ट्रांसफार्मरों को क्षति भी न पहुंचे।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध संचालक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। अमित तोमर ने बुधवार को कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के बिजली अधिकारियों की वीसी से ली गई मिटिंग में कहा कि मानसून से पहले की तैयारियां जल्द पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि एसएसटीडी योजना के तहत 10 नए ग्रिड और निर्माणाधीन है, इनका कार्य आगामी दो माह में कर लिया जाए, ताकि सितंबर से प्रारंभ होने वाली रबी सीजन में इनकी ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगिता प्रारंभ हो।

उन्होंने पावर ट्रांसफार्मर, वितरण ट्रांसफार्मरों का मैंटनेंस गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए, ताकि इनका फेल रेट और कम हो, इससे व्यवधान में और कमी आएगी, बिजली उपभोक्ता की संतुष्टि में और बढ़ोत्तरी होगी। प्रबंध संचालक अमित तोमर ने ऐसे किसान जिनके पास बंजर श्रेणी की जमीन है, उन्हें कुसुम सी योजना से जोड़ने को कहा। अमित तोमर ने कहा कि बिलिंग एफिशिएंसी और कलेक्शन एफिशिएंसी में वृद्धि की जरूरत है, नहीं तो हमें आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, रवि मिश्रा, एसआर बमनके, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य आदि ने विचार रखे।

प्रबंध संचालक अमित तोमर ने निर्देशित किया कि नए तैयार हो रहे ग्रिडों का सिविल कार्य दो माह में पूर्ण कराया जाए। बंद खराब मीटर को बदलने में किसी भी प्रकार का विलंब स्वीकार्य नहीं। शहरों में नए कनेक्शन तकनीकी सुविधा हो तो तीन दिन में जरूर दिए जाए। आउटसोर्स कर्मचारियों की शिकायतों का निराकरण हो एवं वित्तीय लाभ दें। स्मार्ट मीटरीकरण से निकले पुराने मीटरों का परीक्षण व पुनर्उपयोग हो। अवैध कॉलोनी की विद्युतीकरण प्रचलित नियमों के तहत किया जाए। उपभोक्ताओं को ई श्रेणी से बिल समय पर मिले, समय पर राशि भी वसूले।

टॉप हेडलाइंस

नेताईन: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा अरे काहे इतना टिपिर-टिपिर बोलती है वो...?का है वो जो खुद में इतना डोलती...?शब्दों का इतना जाल बिछाए बेतुकी बाते करत है मुई...

सरकार का आदेश: स्टील और एल्युमीनियम बर्तनों के लिए बीआईएस के दिशा-निर्देशों का अनुपालन...

भारत सरकार ने रसोई की सुरक्षा, गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने की दिशा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम के बर्तनों के...

1.27 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा देश का वार्षिक रक्षा उत्पादन,...

‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सरकार की विभिन्न नीतियों एवं पहलों के सफल कार्यान्वयन की सहायता से रक्षा मंत्रालय ने वित्तीय...

गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश: सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हो समुचित सुरक्षा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिये गृह...

8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में...

जबलपुर में शासकीय राशि के गबन और दुरुपयोग के मामले में सरपंच और सचिव...

जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पौधारोपण में शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन करने के आरोप...

संभागीय कमिश्नर ने घोर कदाचरण के कारण छिंदवाड़ा के मोहखेड़ जनपद सीईओ को किया...

जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर अभय कुमार वर्मा द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत मोडखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागचन्द टिम्हरिया को...

ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से स्वास्थ्य क्षेत्र में एमपी को...

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से कार्य कर मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य...

बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ता को तीन माह की जेल और 5.79 लाख...

बिजली चोरी के एक मामले में कोर्ट ने आरोपी उपभोक्ता को तीन माह के सश्रम कारावास तथा 5 लाख 79 हजार 885 रुपये के...