Friday, July 5, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुर-भोपाल से चलने वाली अनेक रेलगाड़ियाँ निरस्त एवं निरस्त ट्रेनों की तिथियों...

जबलपुर-भोपाल से चलने वाली अनेक रेलगाड़ियाँ निरस्त एवं निरस्त ट्रेनों की तिथियों में आंशिक संशोधन

जबलपुर (लोकराग)। पमरे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के क्रमशः मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण हेतु प्री-नॉनइंटरलॉकिंग एवं नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते कई रेलगाड़ियाँ निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। जिसे आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया हैं।

पमरे से प्रारम्भ अथवा टर्मिनेट रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से निरस्त

1) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक। 

2) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक। 

3) गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनाँक 22, 25, 26 एवं 29 जून एवं  02, 03, 06, 09 एवं 10 जुलाई 2024 को। 

4) गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनाँक 25, 27 एवं 28 जून एवं  02, 04, 05, 09 एवं 11 जुलाई 2024 को। 

5) गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनाँक 23, 26 एवं 30 जून एवं 03 एवं 07 जुलाई 2024 को। 

6) गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनाँक  24 एवं 27 जून एवं  01, 04 एवं 08 जुलाई 2024 को। 

पमरे से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से निरस्त

1) गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनाँक 06, 07, 08 एवं 10 जुलाई 2024 को। 

2) गाड़ी संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस दिनाँक 24 जून एवं 01 जुलाई 2024 को। 

3) गाड़ी संख्या 19607 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनाँक 06, 07, 08 एवं 10 जुलाई 2024 को। 

4) गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस दिनाँक 29 जून 2024 को। 

5) गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून 2024 को। 

6) गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस दिनाँक 16, 23 एवं 30 जून 2024 को। 

7) गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस दिनाँक 19 एवं 26 जून और 03 जुलाई 2024 को। 

8) गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनाँक 21 एवं 28 जून 2024 को। 

9) गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनाँक 23 एवं 30 जून 2024 को। 

10) गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनाँक 01 जुलाई 2024 को। 

11) गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनाँक 02 जुलाई 2024 को। 

12) गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून 2024 को। 

13) गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनाँक 01 जुलाई 2024 को। 

पमरे से गुजरने वाली मार्ग परिवर्तित 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी 

पमरे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के क्रमशः मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण हेतु प्री-नॉनइंटरलॉकिंग एवं नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते कई रेलगाड़ियाँ मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया था। जिसे आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया हैं।

संशोधित जानकारी इस प्रकार है 

पमरे से प्रारम्भ अथवा टर्मिनेट होने वाली रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी

1) गाड़ी संख्या 11601 बीना-कटनी मेमू ट्रेन दिनाँक 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक। 

2) गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनाँक 04 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक। 

पमरे से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की तिथियों में आंशिक परिवर्तन

1) गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस दिनांक 22 एवं 29 जून 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

2) गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेन्ट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

3) गाड़ी संख्या 01046 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर)-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

4) गाड़ी संख्या 04132 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर) होते हुए गंतव्य को जाएगी।

5) गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सूबेदारगंज (प्रयागराज) एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024 एवं 28/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर) होते हुए गंतव्य को जाएगी।

6) गाड़ी संख्या 04115 सूबेदारगंज (प्रयागराज)-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 20/06/2024 एवं 27/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर)-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

पमरे से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें अपने प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी

1) गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

2) गाड़ी संख्या 05194/05193 पनवेल-छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

3) गाड़ी संख्या 07651/07652 जालना-छपरा-जालना स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

4) गाड़ी संख्या 09065/09066 सूरत-छपरा-सूरत स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

5) गाड़ी संख्या 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

6) गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

7) गाड़ी संख्या 03226/03225 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

8) गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

9) गाड़ी संख्या 03246/03245 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

10) गाड़ी संख्या 03242/03241 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

11) गाड़ी संख्या 03248/03247 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

12) गाड़ी संख्या 03251/03252 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

13) गाड़ी संख्या 03260/03259 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

14) गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

15) गाड़ी संख्या 06509/06510 बेंगलूरु-दानापुर-बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

16) गाड़ी संख्या 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

17) गाड़ी संख्या 09025/09026 बलसाड़-दानापुर-बलसाड़ स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

18) गाड़ी संख्या 01155/01156 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

19) गाड़ी संख्या 07021/07022 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

20) गाड़ी संख्या 09045/09046 उधना-पटना-उधना स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

टॉप हेडलाइंस

बिजली अधिकारियों को मानसून की चुनौतियों, उपभोक्ता सेवा, बिलिंग-कलेक्शन एफिशिएंसी को लेकर एमडी के...

उपभोक्ता सेवाओं, बिलिंग एफिशिएंसी, कलेक्शन एफिशिएंसी, मानसून सत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की योजना, कर्मचारियों, अधिकारियों में समन्वय आदि को लेकर ...

जबलपुर कलेक्टर का नवाचार: महज कुछ समय में मिल जायेगी खसरा और नक्शा की...

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की नवाचारी पहल के तहत नामांतरण के अविवादित प्रकरणों के निराकरण के लिये जिले में आज शुक्रवार से तहसील मुख्यालयों...

नेताईन: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा अरे काहे इतना टिपिर-टिपिर बोलती है वो...?का है वो जो खुद में इतना डोलती...?शब्दों का इतना जाल बिछाए बेतुकी बाते करत है मुई...

सरकार का आदेश: स्टील और एल्युमीनियम बर्तनों के लिए बीआईएस के दिशा-निर्देशों का अनुपालन...

भारत सरकार ने रसोई की सुरक्षा, गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने की दिशा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम के बर्तनों के...

1.27 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा देश का वार्षिक रक्षा उत्पादन,...

‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सरकार की विभिन्न नीतियों एवं पहलों के सफल कार्यान्वयन की सहायता से रक्षा मंत्रालय ने वित्तीय...

गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश: सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हो समुचित सुरक्षा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिये गृह...

8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में...

जबलपुर में शासकीय राशि के गबन और दुरुपयोग के मामले में सरपंच और सचिव...

जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पौधारोपण में शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन करने के आरोप...

संभागीय कमिश्नर ने घोर कदाचरण के कारण छिंदवाड़ा के मोहखेड़ जनपद सीईओ को किया...

जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर अभय कुमार वर्मा द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत मोडखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागचन्द टिम्हरिया को...