Monday, July 1, 2024
Homeटॉप न्यूजऑस्ट्रिया ने नीदरलैंड को हराया, पोलैंड ने फ्रांस के साथ 1-1 से...

ऑस्ट्रिया ने नीदरलैंड को हराया, पोलैंड ने फ्रांस के साथ 1-1 से खेला ड्रा

बर्लिन (हि.स.)। ऑस्ट्रिया ने चल रहे यूरो 2024 में मंगलवार को ग्रुप डी में नीदरलैंड को 3-2 से हराया, जबकि रॉबर्ट लेवांडोव्स्की की मदद से पोलैंड ने ग्रुप प्ले के अंतिम दौर में फ्रांस को 1-1 से बराबरी पर रोक लिया।

नीदरलैंड्स ने बर्लिन ओलंपिया स्टेडियम में सबसे खराब शुरुआत की, जब डोनियल मालेन ने अलेक्जेंडर्स प्रैस के स्क्वायर पास को अपने ही गोल पोस्ट में पहुंचा दिया, जिससे ऑस्ट्रिया को मैच के छठें मिनट में ही1-0 की बढ़त मिल गई। इसके बाद डच खिलाड़ियों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी और बराबरी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ ही तिजानी रेइंडर्स ने दो आशाजनक मौके गंवा दिए।

पहले हाफ में ऑस्ट्रिया ने अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रही।

दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में कोडी गाकपो ने गोल कर नीदरलैंड को 1-1 से बराबरी दिला दी। रोनाल्ड कोमैन की टीम के लिए यह क्षणिक खुशी थी क्योंकि ऑस्ट्रिया ने वापसी की और फ्लोरियन ग्रिलिट्श के सटीक क्रॉस से रोमानो श्मिड ने 60वें मिनट पर गोल कर ऑस्ट्रिया को फिर से 2-1 की बढ़त दिला दी।

मैच के 75वें मिनट में मेम्फिस डेपे ने हेडर द्वारा वाउट वेघोर्ट की सहायता से गोल करके स्कोर 2-2 कर दिया।

ऑस्ट्रिया ने मैच को 80वें मिनट में मार्केल सबित्जर की गोल की बदौलत 3-2 से बढ़त हासिल की और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

ग्रुप डी के दूसरे मुकाबले में फ्रांस को पोलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा। फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने शुरुआती गोल किया, लेकिन अनुभवी स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने गोल कर पोलैंड को 1-1 से बराबरी दिलाई और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रिया छह अंकों के साथ शीर्ष पर रहा, उसके बाद फ्रांस (5 अंक), नीदरलैंड (4 अंक) और पोलैंड (1 अंक) रहे।

टॉप हेडलाइंस

Indian judicial system got freedom from the laws made by the British, MP police...

देशभर में आज 1 जुलाई से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS),क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और...

आम जन तक पहुँचाएं नए स्वरूप में लागू किए गए कानून की जानकारियाँ: सीएम...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल से देश में गुलामी की निशानियों को समाप्त करने के...

मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है पार्वती-कालीसिंध-चम्बल अंतर्राज्यीय नदी लिंक परियोजना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप आज चंबल-पार्वती-कालीसिंध की जल-धाराओं का मध्यप्रदेश और राजस्थान...

बोलो… बोलो ना: सुमन सुरभि

सुमन सुरभि हाँ,धीरे-धीरे पूरे होते जा रहे हो तुमसारे राज दिल के एक-एक करके खोलते जा रहे हो तुम,बिना किसी लाग लपेट के,बिना किसी दुराव...

एमपी में अगले 5 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 से 48 घंटे में...

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, रोहित...

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार देर रात आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की...

कमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपये तक हुआ सस्ता, नई दरें आज से लागू

नई दिल्ली (हि.स.)। जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आई है। महीने के पहले दिन महंगाई के मोर्चे से राहत देने वाली खुशखबरी है।...

नव नियुक्त थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला कार्यभार, कहा- सेना हर चुनौती का...

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय थल सेना के नवनियुक्त प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया। 30 जून को ही...

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...