Friday, July 5, 2024
Homeमध्यप्रदेशबिजली अधिकारी आउटसोर्स कर्मी से नियम विरुद्ध करा रहे थे करंट का...

बिजली अधिकारी आउटसोर्स कर्मी से नियम विरुद्ध करा रहे थे करंट का कार्य, हादसे में गंभीर रूप से हुआ घायल

नियमित लाइनमैनों के सहायकों के रूप में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से बिजली कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों से अधिकारी नियमविरुद्ध करंट का कार्य कराने से भी गुरेज नहीं करते। आउटसोर्स कर्मियों पर दबाव बनाकर कार्य कराने से वे अक्सर जानलेवा दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया है, जहां एक आउटसोर्स कर्मी करंट से झुलसने के बाद 22 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 26 जून को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता जबलपुर ग्रामीण के अंतर्गत कार्यपालन अभियंता ग्रामीण सिविल लाइन स्थित कार्यालय के अंतर्गत पिपरिया डीसी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी आनंद सिंह को जूनियर इंजीनियर ने हरारी गांव के पास 11 हजार केवी लाइन में लगे जले हुए जंपर को बदलने का कार्य सौंपा था।

जिसके बाद जूनियर इंजीनियर के द्वारा पिपरिया 33*11 केवी सब-स्टेशन से सप्लाई बंद करा दी गई थी। इसके बाद आउटसोर्स कर्मी पोल पर चढ़कर 11 हजार केवी लाइन में जंपर लगा रहा था, इसी दौरान करंट लगने की वजह से वह 22 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा, जिससे उसको गंभीर चोटें आ गई, साथ ही करंट का स्पार्क लगने से आउटसोर्स कर्मी का दाहिना एवं बायां हाथ, बायां पैर और पीठ जल गई है।

घटना के बाद मौके पर मौजूद सहयोगियों के द्वारा तत्काल कर्मी का सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया और उसके बाद जबलपुर प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया। संघ के राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, लाखन सिंह राजपूत, विनोद दास, शशि उपाध्याय, राम शंकर, ख्यालीराम, जीके कोस्टा, पीएन मिश्रा, दशरथ शर्मा, मदन पटेल आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से तत्काल ₹10,000 की आर्थिक सहायता देने एवं ठेकेदार से आउटसोर्स कर्मी का इलाज करने के लिए सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है।

टॉप हेडलाइंस

गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश: सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हो समुचित सुरक्षा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिये गृह...

8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में...

जबलपुर में शासकीय राशि के गबन और दुरुपयोग के मामले में सरपंच और सचिव...

जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पौधारोपण में शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन करने के आरोप...

संभागीय कमिश्नर ने घोर कदाचरण के कारण छिंदवाड़ा के मोहखेड़ जनपद सीईओ को किया...

जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर अभय कुमार वर्मा द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत मोडखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागचन्द टिम्हरिया को...

ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से स्वास्थ्य क्षेत्र में एमपी को...

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से कार्य कर मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य...

बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ता को तीन माह की जेल और 5.79 लाख...

बिजली चोरी के एक मामले में कोर्ट ने आरोपी उपभोक्ता को तीन माह के सश्रम कारावास तथा 5 लाख 79 हजार 885 रुपये के...

नए एमडी के आते ही 9 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त, 76 का कटा...

उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में...

यही सत्य है जीवन का: सीमा शर्मा ‘तमन्ना’

सीमा शर्मा 'तमन्ना'नोएडा, उत्तर प्रदेश है जीवन का सत्य यही एकजिसको हर हाल अपनाना हैकितने ही महंगे गाड़ी और बंगलेरखो कितने ही दोगले रिश्तेअंतिम सफर...

लोक सेवकों ने भेजी मुख्यमंत्री के नाम की पाती: कहा- केंद्र के समान एमपी...

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता, आवास-शहरी भत्ता, मुख्मंत्री चिकित्सा बीमा योजना का लाभ दिए जाने के...