Friday, July 5, 2024
Homeटॉप न्यूजशेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बना तेजी का नया रिकॉर्ड, सर्वोच्च...

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बना तेजी का नया रिकॉर्ड, सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बना कर कारोबार की शुरुआत की और थोड़ी ही देर में अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहा। हालांकि बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण बाजार में मामूली गिरावट भी नजर आई। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में ही कारोबार करते रहे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनटीपीसी और ओएनजीसी के शेयर 2.53 प्रतिशत से लेकर 1.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, बीपीसीएल और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 1.36 प्रतिशत से लेकर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,198 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,485 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 713 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 11 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 214.40 अंक उछल कर 79,457.58 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 430 अंक से अधिक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 79,671.58 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण इसकी चाल में गिरावट भी दर्ज की गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 308.62 अंक की बढ़त के साथ 79,551.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज ओपनिंग का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाते हुए 41.40 अंक की बढ़त के साथ 24,085.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक करीब 130 अंक उछल कर लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाते हुए 24,174 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि इसके बाद बिकवाली का मामूली दबाव बनने के कारण इसमें थोड़ी गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 87.25 अंक की तेजी के साथ 24,131.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 568.93 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की उछाल के साथ 79,243.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 175.70 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,044.50 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

टॉप हेडलाइंस

गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश: सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हो समुचित सुरक्षा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिये गृह...

8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में...

जबलपुर में शासकीय राशि के गबन और दुरुपयोग के मामले में सरपंच और सचिव...

जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पौधारोपण में शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन करने के आरोप...

संभागीय कमिश्नर ने घोर कदाचरण के कारण छिंदवाड़ा के मोहखेड़ जनपद सीईओ को किया...

जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर अभय कुमार वर्मा द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत मोडखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागचन्द टिम्हरिया को...

ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से स्वास्थ्य क्षेत्र में एमपी को...

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से कार्य कर मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य...

बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ता को तीन माह की जेल और 5.79 लाख...

बिजली चोरी के एक मामले में कोर्ट ने आरोपी उपभोक्ता को तीन माह के सश्रम कारावास तथा 5 लाख 79 हजार 885 रुपये के...

नए एमडी के आते ही 9 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त, 76 का कटा...

उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में...

यही सत्य है जीवन का: सीमा शर्मा ‘तमन्ना’

सीमा शर्मा 'तमन्ना'नोएडा, उत्तर प्रदेश है जीवन का सत्य यही एकजिसको हर हाल अपनाना हैकितने ही महंगे गाड़ी और बंगलेरखो कितने ही दोगले रिश्तेअंतिम सफर...

लोक सेवकों ने भेजी मुख्यमंत्री के नाम की पाती: कहा- केंद्र के समान एमपी...

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता, आवास-शहरी भत्ता, मुख्मंत्री चिकित्सा बीमा योजना का लाभ दिए जाने के...