Friday, July 5, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमपी में बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिली वायरलैस सुविधा, ग्रिड ऑपरेटरों...

एमपी में बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिली वायरलैस सुविधा, ग्रिड ऑपरेटरों से डायरेक्ट होगी बात

इस सुविधा से आपूर्ति सुधार, एक ही समय में एक से ज्यादा कार्मिकों से सीधी बात, तुरंत मैसेज देने इत्यादि मामलों में आसानी होगी।

मालवा के दूसरे सबसे बड़े शहर और संभागीय मुख्यालय उज्जैन की बिजली वितरण व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मरों, ग्रिडों की क्षमता बढ़ाने, आरडीएसएस के तहत भी अधोसंरचनात्मक विकास कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही शुक्रवार को वायरलेस सुविधा का शुभारंभ भी ज्योति नगर स्थित सभागार में हुआ।

कंपनी के निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार ने मुख्य अभियंता बीएल चौहान, अधीक्षण अभियंता पीएस चौहान आदि की मौजूदगी में वायरलैस सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मौके से ग्रिड ऑपरेटरों से चर्चा भी की। शहर के समस्त 33/11 केवी के ग्रिडों, जोन प्रभारियों, एसटीसी, एसटीएम, कंट्रोल रूम, स्मार्ट मीटर अधिकारियों इत्यादि शुक्रवार से वायरलैस सेट से सुविधा संपन्न हो गए है। इस सुविधा से आपूर्ति सुधार, एक ही समय में एक से ज्यादा कार्मिकों से सीधी बात, तुरंत मैसेज देने इत्यादि मामलों में आसानी होगी।

शुभारंभ व शहर से जुड़े बिजली अधिकारियों की मिटिंग के अवसर पर निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार ने कहा कि बिजली आपूर्ति प्रदेश शासन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, मप्र नियामक आयोग के मापदंड के अनुसार हो। इसके लिए प्रत्येक अधिकारी गंभीरता रखे। उन्होंने समय पर मैंटनेंस, वर्षा-त्योहार पूर्व की तैयारी पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए।

सचिन तालेवार ने कहा कि यदि मौसम में भारी बदलाव के कारण या फिर मैंटनेंस के कारण बिजली चुनिंदा इलाके में बंद होती है अथवा बंद करना पड़ती है, तो प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं, रहवासी संघों, उपभोक्ताओं को समय पर एसएमएस, वाट्सएप ग्रुपों इत्यादि माध्यमों से सूचना दी जाए।

सचिन तालेवार ने अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री को मैंटनेंस कार्यों का क्रॉस वेरिफिकेशन और प्रतिमाह आपूर्ति संबंधी समीक्षा करने, उपभोक्ता सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने, शिकायत निवारण तत्परता से करने को भी कहा। निदेशक तकनीकी ने रूफ टॉप सोलर के लिए अधिकाधिक लोगों को जानकारी देने एवं सौर ऊर्जा के लिए प्रेरित करने का आह्वान भी किया।

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्रीगण सीए ठकार, जयेंद्र ठाकुर, सतिश कुमरावत, अमरेश सेठ के अलावा जोन प्रभारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

टॉप हेडलाइंस

गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश: सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हो समुचित सुरक्षा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिये गृह...

8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में...

जबलपुर में शासकीय राशि के गबन और दुरुपयोग के मामले में सरपंच और सचिव...

जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पौधारोपण में शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन करने के आरोप...

संभागीय कमिश्नर ने घोर कदाचरण के कारण छिंदवाड़ा के मोहखेड़ जनपद सीईओ को किया...

जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर अभय कुमार वर्मा द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत मोडखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागचन्द टिम्हरिया को...

ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से स्वास्थ्य क्षेत्र में एमपी को...

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से कार्य कर मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य...

बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ता को तीन माह की जेल और 5.79 लाख...

बिजली चोरी के एक मामले में कोर्ट ने आरोपी उपभोक्ता को तीन माह के सश्रम कारावास तथा 5 लाख 79 हजार 885 रुपये के...

नए एमडी के आते ही 9 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त, 76 का कटा...

उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में...

यही सत्य है जीवन का: सीमा शर्मा ‘तमन्ना’

सीमा शर्मा 'तमन्ना'नोएडा, उत्तर प्रदेश है जीवन का सत्य यही एकजिसको हर हाल अपनाना हैकितने ही महंगे गाड़ी और बंगलेरखो कितने ही दोगले रिश्तेअंतिम सफर...

लोक सेवकों ने भेजी मुख्यमंत्री के नाम की पाती: कहा- केंद्र के समान एमपी...

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता, आवास-शहरी भत्ता, मुख्मंत्री चिकित्सा बीमा योजना का लाभ दिए जाने के...