भोपाल (हि.स.)। राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में मानसून की बौछारे पड़ रही है। शुक्रवार को भी भोपाल, छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर समेत 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सिवनी में 2.6 इंच पानी गिर गया। ऐसा ही मौसम आज शनिवार को भी बना रहेगा। भोपाल, ग्वालियर, गुना समेत प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट है। दरअसल, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से पूरा प्रदेश भीग रहा है।
शुक्रवार को छिंदवाड़ा, भोपाल, मंडला, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। वहीं, सीधी में पारा सबसे ज्यादा 39 डिग्री रहा। पचमढ़ी-सिवनी सबसे ठंडे रहे। यहां दिन का टेम्प्रेचर 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मलाजखंड और छिंदवाड़ा में तापमान 30 डिग्री से कम रहा। भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया अगले कुछ दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
बता दें कि राजधानी भोपाल में 21 जून से ही बारिश हो रही है। लगातार 8 दिन पानी गिरा। इससे बारिश का आंकड़ा बढ़ गया है ओर जून की बारिश का कोटा भी फुल हो चुका है। शुक्रवार को शहर में दिनभर गर्मी का असर रहने के बाद शाम को बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 29-30 जून और 1-2 जुलाई को भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने भोपाल में इस बार सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरसेगा।