Wednesday, July 3, 2024
Homeटॉप न्यूजCopa America 2024: ब्राजील ने जीत के साथ की वापसी, पैराग्वे को...

Copa America 2024: ब्राजील ने जीत के साथ की वापसी, पैराग्वे को किया बाहर

लास वेगास (हि.स.)। विनिसियस जूनियर ने पहले हाफ में दो गोल करके ब्राजील को शुक्रवार रात पैराग्वे पर 4-1 से जीत दिलाई और कोपा अमेरिका में ग्रुप डी से आगे बढ़ने की स्थिति में पहुंचा दिया।

विनिसियस के अलावा साविन्हो ने ब्राज़ील के लिए पहले हाफ में गोल किया और लुकास पाक्वेटा ने दूसरे हाफ में पेनल्टी किक पर गोल किया। पैराग्वे के लिए उमर एल्डेरेटे ने एकमात्र गोल किया।

मैच में पांच पीले कार्ड और एक रेड कार्ड के साथ कई तनावपूर्ण क्षण आए। 81वें मिनट में एंड्रेस क्यूबास को रेड कार्ड देकर लिए बाहर भेज दिया गया, जिससे पैराग्वे को मैच का आखिरी हिस्सा 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। ब्राजील के वेंडेल, जूनियर और पाक्वेटा तथा पैराग्वे के फैबियन बालबुएना और हर्नेस्टो कैबलेरो को येलो कार्ड दिए गए।

चार अंकों के साथ, ब्राज़ील ग्रुप लीडर कोलंबिया से दो अंक पीछे है, जिसने शुक्रवार को कोस्टा रिका को 3-0 से हराया था।

मंगलवार को कोलंबिया के खिलाफ ब्राजील की जीत या बराबरी से नॉकआउट चरण में ग्रुप के दो स्थानों में से एक सुनिश्चित हो जाएगा।

पैराग्वे के खिलाफ मैच में ब्राजील ने अच्छी शुरुआत की। साविन्हो (43’) और विनिसियस जूनियर ने (35′, 45 5) मध्यांतर से पहले दो गोल कर ब्राजील को 3-0 से आगे कर दिया।

हालाँकि, दूसरे हाफ के आरंभ में ओमार एल्डेरेटे ने लिए पैराग्वे के गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। मैच के 65वें मिनट में लुकास पाक्वेटा ने पेनल्टी किक पर गोल कर ब्राजील को 4-1 से आगे कर दिया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

टॉप हेडलाइंस

एसीसी ने डॉ. बी.एन. गंगाधर को नियुक्त किया राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष

केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और स्वायत्तशासी बोर्डों के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों की नियुक्ति की है। नियुक्तियां 4...

लोगों ने हमें पूरे भरोसे और दृढ़ विश्वास के साथ दिया है तीसरा जनादेश:...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति...

मॉडल सिल्क टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित होगा नर्मदापुरम का मढ़ई रेशम उत्पादन...

मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने बुधवार को नर्मदापुरम जिले के मढ़ई रेशम उत्पादन केन्द्र, सारंगपुर का निरीक्षण किया।...

नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर-2024

जबलपुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर- 2024 नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित...

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दी

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे ने...

एमपी में नए कानून लागू होने का बाद दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज,...

देशभर में 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस...

उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश: प्राध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए बनाई जाए...

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में मंत्रालय में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की "पीएम...

बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात दिलाएगी बिजली कंपनी की अंडरग्राउंड केबल योजना

यातायात में सुगमता, बार-बार लाइन फाल्ट होने की झंझट से निजात और लाइनों के पास पेड़-पौधों की शाखाओं से होने वाले अवरोध दूर करने के...

एमपी में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाई सहायक यंत्री मैडम तो खुशी से झूमे...

मध्य प्रदेश में लाेकायुक्त की टीम ने एक महिला सहायक यंत्री को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लाेकायुक्त के अनुसार ठेकेदार...