Wednesday, July 3, 2024
Homeटॉप न्यूजभारतीय नौसेना ने 17 साल की सेवा के बाद 'सारस' हेलीकॉप्टरों को...

भारतीय नौसेना ने 17 साल की सेवा के बाद ‘सारस’ हेलीकॉप्टरों को दी विदाई

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय नौसेना ने 17 साल तक समुद्री सुरक्षा और निगरानी करने वाले ‘सारस’ हेलीकॉप्टरों को अंतिम विदाई दे दी है। विशाखापत्तनम के आईएनएस डेगा पर हुए डी-इंडक्शन समारोह के दौरान यूएच-3एच हेलीकॉप्टर ने अंतिम उड़ान भरी। इनकी जगह अब आईएनएएस 350 में सी किंग 42सी हेलीकॉप्टरों को तैनात किया जाएगा। यादगार के रूप में इनमें से एक हेलीकॉप्टर विशाखापत्तनम में प्रमुख स्थान पर स्थायी रूप से प्रदर्शित किया जाएगा, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

विशाखापत्तनम के आईएनएस डेगा पर विदाई समारोह में 17 साल की शानदार सेवा के बाद यूएच-3एच हेलीकॉप्टर को विदाई दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना ने की। यूएच-3एच स्क्वाड्रन के अनुभवी अधिकारी और नाविक हेलीकॉप्टर की महान सेवा को याद करते हुए परिवारों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यूएच-3एच हेलीकॉप्टर की जगह अब आईएनएएस 350 में सी किंग 42सी हेलीकॉप्टरों को तैनात किया जाएगा।

यादगार विदाई समारोह के जरिए उस यूएच-3एच हेलीकॉप्टर के उल्लेखनीय युग का अंत हो गया, जिसने भारतीय नौसेना में विशेष संचालन और एसएआर मिशनों में अभिनव क्षमताओं की शुरुआत की। लगातार विकसित और गतिशील समुद्री वातावरण में यूएच-3एच की परिचालन भूमिका भारतीय नौसेना विमानन के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज रहेगी। भारत ने अमेरिका से छह यूएच-3एच हेलीकॉप्टर 2007 में खरीदे थे, जिन्हें नौसेना के जहाज ‘जलाश्व’ के साथ 24 मार्च, 2009 को विशाखापत्तनम में आईएनएस डेगा पर लाया गया था। भारतीय तटों पर लाए जाने के बाद इन्हें ‘सारस’ नाम से आईएनएएस 350 में शामिल किया गया था।

इस बहुमुखी हेलीकॉप्टर ने मानवीय सहायता और आपदा राहत संचालन, अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और विशेष अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शक्तिशाली ‘सारस’ हेलीकॉप्टर ने अपनी प्रतिबद्धता को पूरी लगन से निभाया, सतर्क निगरानी बनाए रखी और अटूट समर्पण के साथ हमारे देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की। इसीलिए यादगार के रूप में एक ‘सारस’ हेलीकॉप्टर को सिटी ऑफ डेस्टिनी (विशाखापत्तनम) में प्रमुख स्थान पर स्थायी रूप से प्रदर्शित किया जाएगा, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

टॉप हेडलाइंस

एमपी में नए कानून लागू होने का बाद दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज,...

देशभर में 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस...

उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश: प्राध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए बनाई जाए...

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में मंत्रालय में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की "पीएम...

बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात दिलाएगी बिजली कंपनी की अंडरग्राउंड केबल योजना

यातायात में सुगमता, बार-बार लाइन फाल्ट होने की झंझट से निजात और लाइनों के पास पेड़-पौधों की शाखाओं से होने वाले अवरोध दूर करने के...

एमपी में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाई सहायक यंत्री मैडम तो खुशी से झूमे...

मध्य प्रदेश में लाेकायुक्त की टीम ने एक महिला सहायक यंत्री को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लाेकायुक्त के अनुसार ठेकेदार...

बजट में किसान, युवा, गरीब, महिला सहित सभी वर्गों का रखा गया है ध्यानः...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2024-25 के बजट के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में...

बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ एमपी: ऊर्जा मंत्री ने कहा- ये विकास और सर्वहारा...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने प्रदेश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज...

बिजली का अवैध उपयोग व बकायादारों के खिलाफ कंपनी का सख्त एक्शन, अधिकारियों ने...

बिजली के अवैध उपयोग व बकायादारों के खिलाफ बिजली कंपनी ने कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। मुरैना में पुरानी हाउसिंग कॉलोनी व गायत्री...

Sawan 2024: इस वर्ष सोमवार से होगा पवित्र सावन मास का आरंभ, समापन भी...

सावन मास को भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। सनातन हिन्दू मान्यता है कि देवशयनी एकादशी की तिथि से भगवान...

मध्यप्रदेश के बजट में ऊर्जा: किसान, आरडीएसएस और उप पारेषण एवं वितरण प्रणाली का...

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट आज बुधवार को पेश हुआ। विधानसभा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त...