Saturday, July 6, 2024
Homeटॉप न्यूजब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा- मैं हिंदू हूं और अपनी आस्था...

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा- मैं हिंदू हूं और अपनी आस्था से प्रेरणा लेता हूं

लंदन (हि.स.)। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने आम चुनाव अभियान के आखिरी सप्ताहांत शनिवार शाम लंदन के प्रतिष्ठित श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-प्रार्थना की। शनिवार शाम जब यह जोड़ा मंदिर परिसर में पहुंचा और पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा करने के लिए आगे बढ़ा तो वहां मौजूद लोगों ने जयकारों के साथ स्वागत किया।

श्री स्वामीनारायण मंदिर में मत्था टेकने के बाद सुनक ने अपने हिंदू आस्था को लेकर खुल कर बात करते हुए कहा कि धर्म हमेशा से मेरा मार्गदर्शन करता रहा है। उन्होंने कहा कि “मैं हिंदू हूं और आप सभी की तरह, मैं भी अपनी आस्था से प्रेरणा लेता हूं। मुझे भगवत गीता की शपथ लेकर सांसद बनने पर गर्व है। हमारा विश्वास हमें अपना कर्तव्य करना सिखाता है और जब तक कोई इसे ईमानदारी से करता है तब तक परिणाम के बारे में चिंता नहीं करता।”

उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता की तरह वे भी अपना जीवन सादगी से जीना चाहते हैं और यही विरासत वे अपनी बेटियों को भी बड़ा होने पर देना चाहते हैं। उनका कहना है कि धर्म ही उनके सार्वजनिक जीवन में प्रेरक और मार्गदर्शक का काम करता है।

ब्रिटेन में आने वाले दिनों में संसदीय चुनाव होने वाले हैं और ऋषि सुनक की अगुवाई में कंजर्वेटिव पार्टी एकबार फिर सत्ता में आने की पुरजोर कोशिश करेगी। हालांकि राजनीतिक विश्लेषक इसबार विपक्षी लेबर पार्टी की स्थिति मजबूत बता रहे हैं।

टॉप हेडलाइंस

हर तीसरा भारतीय फैटी लीवर से प्रभावित, ये मधुमेह और मेटाबॉलिक विकारों का कारण:...

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर तीसरे भारतीय का यकृत वसायुक्त है, जो टाइप 2 मधुमेह और अन्य चयापचय संबंधी विकारों का...

मध्यप्रदेश में आसानी से बनेंगे जाति प्रमाण पत्र, राज्य सरकार ने गठित की समिति

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के सरलीकरण के लिए अंतर्विभागीय समिति गठित की गई है। अपर...

मध्यप्रदेश को मिला मेलों, त्यौहारों एवं घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ...

मध्यप्रदेश को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रदेश को मेलों और त्यौहारों को बढ़ावा देने के...

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लोग ले सकेंगे मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद,...

देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अब लोग मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद ले सकेंगे। दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आवासीय...

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर: नाविकों को आपदा मित्र के रूप में किया जायेगा तैनात, बनेंगे...

आगामी त्योहारों एवं सावन माह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर इंतजाम सुनिश्चित...

बिजली अधिकारियों को एमडी के निर्देश: शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध बिजली आपूर्ति में...

बिजली कंपनी के एमडी ने बिजली अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध बिजली आपूर्ति में गंभीरता बरतें।...

जबलपुर को ग्रीन सिटी के रूप में करें विकसित, बिजली की समस्‍याओं का समय...

जबलपुर के नवनिर्वाचित सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में आज सभी जिला अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमे कलेक्टर दीपक...

जबलपुर की जिला पंचायत सीईओ ने मिशन कर्मियों को दिए निर्देश, लखपति दीदी योजना...

जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने आज शुक्रवार को आयोजित मध्यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन जबलपुर की बैठक में उपस्थित जिला एवं...

सीएम डॉ. यादव ने चार बड़ी योजनाओं में 2.89 करोड़ हितग्राहियों के खाते में...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ जिले के छिपरी ग्राम की विशाल जनसभा में मध्यप्रदेश में चल रही चार बड़ी योजनाओं में 2.89...