Friday, July 5, 2024
Homeटॉप न्यूजआईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित...

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, रोहित शर्मा को मिली कमान

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार देर रात आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की है, जिसकी कमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। टीम में चार अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

टीम में चैंपियन भारत के छह खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल हैं।

सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों कप्तान राशिद खान,फजलहक फारुकी और रहमानुल्लाह गुरबाज को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा टीम में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलिया को मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्ट्जे को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है।

रोहित प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने आठ पारियों में 257 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में उनका प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा, उन्होंने इन मैच में केवल 41 गेंदों पर 92 रन बनाए, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 57 रन जोड़े।

उनके साथ अफ़गानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज शीर्ष क्रम में शामिल हैं, जो भारतीय ओपनर से ज़्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

रहमानुल्लाह ने 281 रन बनाए, जिससे अफ़गानिस्तान अपने इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा, उन्होंने तीन मैचों में अर्धशतक बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उनके 60 रन अफगानिस्तान को सुपर 8 से आगे ले जाने में अहम साबित हुए।

तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 38 की औसत से 228 रन बनाए, जिसमें अफ़गानिस्तान के खिलाफ जीत में 53 गेंदों में 98 रन की पारी भी शामिल है।

टीम में दूसरे भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, खास तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 रन की पारी खेली और सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर 53 रन बनाए।

5वें नंबर पर टीम में एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस हैं, जिन्हें टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद शामिल किया गया है। स्टोइनिस ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया और 40 से अधिक की औसत और 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट भी चटकाए।

भारत से अगला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 48 की औसत से 144 रन बनाए, साथ ही गेंद से 11 विकेट लिए और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण अंतिम ओवर फेंका।

उनके साथी अक्षर पटेल ने भी बल्ले और गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को फाइनल में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया, जहां उन्होंने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि 23 रन देकर तीन विकेट लेकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर जीत सुनिश्चित की।

वहीं, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर और कप्तान राशिद खान ने कैरेबियाई मैदान पर 12.78 की औसत और छह से थोड़ी अधिक की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

उनके बाद जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह उनका स्पेल था जिसने फाइनल को भारत की ओर मोड़ दिया और उन्होंने 4.17 की उल्लेखनीय इकॉनमी रेट के साथ 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए।

एकादश में अंतिम भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने अपने दूसरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। उनके 17 विकेट किसी भी खिलाड़ी के संयुक्त रूप से सबसे अधिक थे, जिसमें फाइनल में 20 रन देकर दो विकेट शामिल हैं।

अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी, एकादश में अंतिम खिलाड़ी हैं, अर्शदीप के विकेटों की बराबरी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 17 रन देकर चार विकेट लेने की बदौलत उन्होंने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया।

उपविजेता दक्षिण अफ्रीका से टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में तेज गेंदबाज एनरिक नोर्ट्जे को शामिल किया गया है, जिन्होंने प्रोटियाज के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13.40 की औसत और छह से कम की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए।

चयन पैनल में कमेंटेटर हर्षा भोगले, इयान बिशप और कैस नायडू और आईसीसी क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान शामिल थे।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान) – भारत, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) – अफगानिस्तान, निकोलस पूरन – वेस्टइंडीज, सूर्यकुमार यादव – भारत, मार्कस स्टोइनिस – ऑस्ट्रेलिया, हार्दिक पांड्या – भारत, अक्षर पटेल – भारत, राशिद खान – अफगानिस्तान, जसप्रीत बुमराह – भारत, अर्शदीप सिंह – भारत, फजलहक फारूकी – अफगानिस्तान। 12वां खिलाड़ी: एनरिक नॉर्ट्जे – दक्षिण अफ्रीका

टॉप हेडलाइंस

बिजली अधिकारियों को मानसून की चुनौतियों, उपभोक्ता सेवा, बिलिंग-कलेक्शन एफिशिएंसी को लेकर एमडी के...

उपभोक्ता सेवाओं, बिलिंग एफिशिएंसी, कलेक्शन एफिशिएंसी, मानसून सत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की योजना, कर्मचारियों, अधिकारियों में समन्वय आदि को लेकर ...

जबलपुर कलेक्टर का नवाचार: महज कुछ समय में मिल जायेगी खसरा और नक्शा की...

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की नवाचारी पहल के तहत नामांतरण के अविवादित प्रकरणों के निराकरण के लिये जिले में आज शुक्रवार से तहसील मुख्यालयों...

नेताईन: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा अरे काहे इतना टिपिर-टिपिर बोलती है वो...?का है वो जो खुद में इतना डोलती...?शब्दों का इतना जाल बिछाए बेतुकी बाते करत है मुई...

सरकार का आदेश: स्टील और एल्युमीनियम बर्तनों के लिए बीआईएस के दिशा-निर्देशों का अनुपालन...

भारत सरकार ने रसोई की सुरक्षा, गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने की दिशा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम के बर्तनों के...

1.27 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा देश का वार्षिक रक्षा उत्पादन,...

‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सरकार की विभिन्न नीतियों एवं पहलों के सफल कार्यान्वयन की सहायता से रक्षा मंत्रालय ने वित्तीय...

गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश: सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हो समुचित सुरक्षा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिये गृह...

8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में...

जबलपुर में शासकीय राशि के गबन और दुरुपयोग के मामले में सरपंच और सचिव...

जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पौधारोपण में शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन करने के आरोप...

संभागीय कमिश्नर ने घोर कदाचरण के कारण छिंदवाड़ा के मोहखेड़ जनपद सीईओ को किया...

जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर अभय कुमार वर्मा द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत मोडखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागचन्द टिम्हरिया को...