Saturday, July 6, 2024
Homeमध्यप्रदेशकलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 का विजन

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 का विजन

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 की आवश्‍यकता और तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रेसवार्ता कर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के विजन को बताया।

उन्‍होंने कहा कि एमपीआईडीसी द्वारा 20 जुलाई 2024 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डिफेंस, मिनरल्स, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, एग्रोफूड सहित विभिन्न उद्योगों को बढ़ावा देने एवं उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया जायेगा। इस कॉन्क्लेव में देशभर की प्रख्यात औ‌द्यौगिक इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मप्र सरकार उक्त सभी इंडस्ट्रियों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल निर्मित करना चाहती है, जिससे कि स्थानीय वेंडर्स के लिए व्यवसाय करने के लिये पर्याप्त अवसर हो तथा सभी के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े।

इस दौरान डिफेंस इंडस्ट्री के विकास एवं उसके लिए अनुकूल वातावरण निर्मित करने के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि रीजनल इंडस्टी कॉन्क्लेव जबलपुर -2024 जबलपुर संभाग में स्थापित, स्थापनाधीन एवं प्रस्तावित उद्योगों से संबंधित प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संगठनों सहित एक हजार से अधिक निवेशकों की सहभागिता होगी। जिससे औद्योगिक विकास का समर्थन करने वाले वातावरण का निर्माण होगा।

उन्‍होंने कहा कि रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्क्लेव में निवेशकों की सहभागिता आवश्‍यक है। अत: इसके लिये क्‍यू आर कोड जारी किया गया है, जिसे स्‍कैन कर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है। साथ ही वैन्‍यू लोकेशन के लिये भी क्‍यूआर कोर्ड दिया गया है। पत्रकार वार्ता में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को सफल बनाने के लिये सुझाव भी लिये गये तथा महत्‍वपूर्ण सुझावों पर अमल करने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की गई।

प्रेसवार्ता के दौरान एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक सुश्री सृष्टि प्रजापति ने प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के बारे में बताया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, एमपीआईडीसी की एग्ज्यूकिटिव डायरेक्टर सुश्री सृष्टी प्रजापति, जीएमडीआईसी विनीत रजक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

टॉप हेडलाइंस

किफायती रेल यात्रा के लिए सरकार प्रतिबद्ध, अगले दो वर्षों में बनाए जायेंगे 10,000...

केन्द्रीय रेल, सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह के दौरान सभा को संबोधित...

हर तीसरा भारतीय फैटी लीवर से प्रभावित, ये मधुमेह और मेटाबॉलिक विकारों का कारण:...

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर तीसरे भारतीय का यकृत वसायुक्त है, जो टाइप 2 मधुमेह और अन्य चयापचय संबंधी विकारों का...

मध्यप्रदेश में आसानी से बनेंगे जाति प्रमाण पत्र, राज्य सरकार ने गठित की समिति

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के सरलीकरण के लिए अंतर्विभागीय समिति गठित की गई है। अपर...

मध्यप्रदेश को मिला मेलों, त्यौहारों एवं घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ...

मध्यप्रदेश को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रदेश को मेलों और त्यौहारों को बढ़ावा देने के...

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लोग ले सकेंगे मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद,...

देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अब लोग मध्यप्रदेश के विशिष्ट पकवानों का स्वाद ले सकेंगे। दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आवासीय...

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर: नाविकों को आपदा मित्र के रूप में किया जायेगा तैनात, बनेंगे...

आगामी त्योहारों एवं सावन माह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर इंतजाम सुनिश्चित...

बिजली अधिकारियों को एमडी के निर्देश: शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध बिजली आपूर्ति में...

बिजली कंपनी के एमडी ने बिजली अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध बिजली आपूर्ति में गंभीरता बरतें।...

जबलपुर को ग्रीन सिटी के रूप में करें विकसित, बिजली की समस्‍याओं का समय...

जबलपुर के नवनिर्वाचित सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में आज सभी जिला अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमे कलेक्टर दीपक...

जबलपुर की जिला पंचायत सीईओ ने मिशन कर्मियों को दिए निर्देश, लखपति दीदी योजना...

जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने आज शुक्रवार को आयोजित मध्यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन जबलपुर की बैठक में उपस्थित जिला एवं...