Sunday, July 7, 2024
Homeआस्थाGupt Navratri 2024: आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि इस दिन हो रही...

Gupt Navratri 2024: आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि इस दिन हो रही है आरंभ, माँ दुर्गा की आराधना से पूर्ण होंगे सभी मनोरथ

सनातन धर्म में वर्ष में 4 नवरात्रि होती हैं, चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के अलावा माघ और आषाढ़ मास में भी नवरात्रि आती है। माघ और आषाढ़ मास की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होती है। इस वर्ष शनिवार 6 जुलाई 2024 से आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। गुप्त नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं और सभी समस्‍याओं से छुटकारा मिलता है।

चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में तांत्रिक और सात्विक दोनों शक्तियों की पूजा-आराधना की जाती है। परन्तु ऐसी मान्यता है कि तांत्रिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए भक्त गुप्त नवरात्रि में विधि-विधान से माँ दुर्गा की आराधना करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रि को तंत्र-मंत्र को सिद्ध करने वाली नवरात्रि माना जाता है। गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक महाविद्याओं को भी सिद्ध करने के लिए माँ दुर्गा की पूजा की जाती है।

सनातन धर्म के अनुसार चैत्र और शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है, जबकि गुप्त नवराति में दुर्गा माता के 10 स्वरूपों की पूजा की जाती है। गुप्त नवरात्रि में माँ काली, माँ तारा देवी, माँ त्रिपुर सुंदरी, माँ भुवनेश्वरी, माँ छिन्नमस्ता, माँ त्रिपुर भैरवी, माँ धूमावती, माँ बगलामुखी, माँ मातंगी और माँ कमला देवी की पूजा-आराधना की जाती है। गुप्त नवरात्रि में अपनी पूजा के बारे में किसी को न बताएं। ऐसा करने से आपकी पूजा और ज्यादा सफल होगी। 

घटस्थापना मुहूर्त

आषाढ़ माह के प्रतिपदा तिथि शनिवार 6 जुलाई 2024 सुबह 4:26 बजे आरंभ होगी और इसका समापन 7 जुलाई 2024 सुबह 4:26 बजे होगा। ऐसी मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में पहले दिन तांत्रिक घटस्थापना करते हैं एवं गृहस्थ जीवन वाले सामान्य पूजा करते हैं.

  • घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 5:29 बजे से सुबह 10:07 बजे तक
  • घटस्थापना अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:58 बजे से दोपहर 12:54 बजे तक

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2024 तिथियां

  • गुप्त नवरात्रि प्रतिपदा तिथि- शनिवार 6 जुलाई 2024
  • गुप्त नवरात्रि द्वितीया तिथि- रविवार 7 जुलाई 2024
  • गुप्त नवरात्रि तृतीया तिथि- सोमवार 8 जुलाई 2024 
  • गुप्त नवरात्रि तृतीया तिथि- मंगलवार 9 जुलाई 2024
  • गुप्त नवरात्रि चतुर्थी तिथि- बुधवार 10 जुलाई 2024
  • गुप्त नवरात्रि पंचमी तिथि- गुरुवार 11 जुलाई 2024
  • गुप्त नवरात्रि षष्ठी तिथि- शुक्रवार 12 जुलाई 2024
  • गुप्त नवरात्रि सप्तमी तिथि- शनिवार 13 जुलाई 2024
  • गुप्त नवरात्रि अष्टमी तिथि- रविवार 14 जुलाई 2024
  • गुप्त नवरात्रि नवमी तिथि- सोमवार 15 जुलाई 2024

पूजन सामग्री
माँ दुर्गा की प्रतिमा या चित्र, सिंदूर, केसर, कपूर, जौ, धूप, वस्त्र, दर्पण, कंघी, कंगन-चूड़ी, सुगंधित तेल, बंदनवार आम के पत्तों का, लाल पुष्प, दूर्वा, मेंहदी, बिंदी, सुपारी साबुत, हल्दी की गांठ और पिसी हुई हल्दी, पटरा, आसन, चौकी, रोली, मौली, पुष्पहार, बेलपत्र, कमलगट्टा, जौ, दीपक, दीपबत्ती, नैवेद्य, मधु, शक्कर, पंचमेवा, जायफल, जावित्री, नारियल, आसन, रेत, मिट्टी, पान, लौंग, इलायची, कलश मिट्टी या पीतल का, हवन सामग्री, पूजन के लिए थाली, श्वेत वस्त्र, दूध, दही, ऋतुफल, सफेद और पीली सरसों, गंगाजल आदि।

पूजा विधि
गुप्त नवरात्रि शुरू होने के दिन शुभ मुहूर्त में घट स्थापना करके पूजा शुरू की जाती है। माँ दुर्गा की प्रतिमा या चित्र रखकर इनकी पूजा की जाती है। माँ को लाल रंग का सिंदूर और सुनहरे गोटे वाली चुनरी अर्पित की जाती है। इसके बाद माँ के चरणों में पानी वाला नारियल, केले, सेब, खील, बताशे और श्रृंगार का सामान अर्पित किया जाता है। माँ दुर्गा को लाल पुष्प चढ़ाना शुभ माना जाता है। सरसों के तेल से दीपक जलाकर ‘ॐ दुं दुर्गायै नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए। अंतिम दिन हवन आदि करके पूजा सम्पन्न करें।

टॉप हेडलाइंस

गांवों के स्वास्थ्य केन्द्रों में एक साथ भरे जायेंगे 42 हजार चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य...

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिये प्रदेश के गांव के सामुदायिक केन्द्रों...

दूरसंचार विभाग ने आमंत्रित किए प्रस्ताव: क्वांटम मानकीकरण और परीक्षण प्रयोगशालाएँ

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 'क्वांटम मानकीकरण और परीक्षण प्रयोगशालाएँ' शीर्षक से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं और भारतीय शैक्षणिक संस्थानों या अनुसंधान एवं विकास संस्थानों...

पीएम मोदी ने रिकॉर्ड बनाने के लिए सीएम डॉ. यादव और भोपालवासियों को दी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में पौधरोपण कर एक दिन में 12 लाख...

भारत-ब्रिटेन प्रस्तावित एफटीए पर इसी महीने करेंगे अगले दौर की बातचीत

नई दिल्ली (हि.स.)। भारत-ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अगले दौर की बातचीत इसी महीने शुरू होगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ...

उप-मुख्यमंत्री से मिले मेडिकल कॉलेजों के डीन, पे-लीव-सर्विस प्रोटेक्शन के लिए जताया आभार

मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मध्यप्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओ ने भोपाल के निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। अधिष्ठाताओं ने पे-प्रोटेक्शन,...

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान: भारतीय समाज सदैव से रहा है प्रकृति पूजक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा केंद्रीय वन एवं...

ऊर्जा मंत्री ने गिनाई बिजली आपूर्ति व्यवस्था की उपलब्धियां, कहा- अधोसंरचना निर्माण के हुए...

बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि...

एमपी ट्रांसको का पौधरोपण अभियान: सब-स्टेशनों और रहवासी कालोनियों में हुआ वृहद पौधरोपण

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य...

गेहूं-चने की तरह दूध पर बोनस देने की घोषणा कर बोले सीएम डॉ. यादव-...

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार किसानों को गेहूं ,चने आदि अलग-अलग फसलों के लिए...