Saturday, October 5, 2024
Homeमध्यप्रदेशबजट पेश करने से पहले बोले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, कहा- कोई...

बजट पेश करने से पहले बोले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, कहा- कोई भी योजना नहीं होगी बंद

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा में डॉ मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है। बजट पेश करने के पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने घर पर पूजा अर्चना की। देवड़ा की पत्नी ने तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया। इसके बाद वित्त मंत्री बजट बैग लेकर विधानसभा पहुंचे।

विधानसभा परिसर में बजट पेश करने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि यह जनता का बजट है और जनता को समर्पित है। मध्य प्रदेश सरकार सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में बहुत अच्छे से चल रही है और लगातार प्रगति की ओर बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि आज हम खुश हैं कि 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि यह जनता का, जनता के लिए बजट है और इसलिए हमने परंपरा निभाई है कि बजट से पहले हमने जनता से सुझाव मांगे, विषय विशेषज्ञों को भी बुलाया। संवाद किया और निश्चित रूप से उन सभी विषयों पर विचार-विमर्श के बाद हमने उन सार्थक सुझावों को इसमें शामिल करने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का समावेश इसमें किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह कहा है, गरीब, युवा, महिला और किसान इन पर विशेष फोकस किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर