सोमवार 8 जुलाई से रविवार 14 जुलाई 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के आषाढ़ शुक्ल पक्ष की तृतीया से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा कर्क राशि का रहेगा। 9 तारीख को 7:54 बजे प्रातः से सिंह राशि में प्रवेश करेगा। 11 तारीख को 7:02 बजे रात से कन्या राशि का हो जाएगा। चंद्रमा 14 तारीख को 6:49 बजे प्रातः से तुला राशि में गोचर करने लगेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय ने बताया कि इस पूरे सप्ताह सूर्य मिथुन राशि में, बुद्ध और शुक्र कर्क राशि में, गुरु वृष राशि में, वक्री शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में रहेंगे। मंगल प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 12 तारीख के 5:45 बजे शाम से वृष राशि में गोचर करने लगेगा।
इस सप्ताह 9 जुलाई को 5:59 बजे सायं काल से 10 तारीख को 6:41 बजे प्रातः तक तथा 13 तारीख को 12:23 दिन से 1:20 रात तक भद्रा रहेगी। वहीं इस सप्ताह सोमवार 8 जुलाई को प्रारंभ से 6:14 बजे प्रातः तक तथा मंगलवार 9 जुलाई को सूर्योदय से 7:54 बजे प्रातः तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा।
इस सप्ताह विवाह का मुहूर्त मंगलवार 9 जुलाई से रविवार 14 जुलाई तक लगातार है। सोमवार 8 जुलाई को मुंडन उपनयन और नामकरण के मुहूर्त हैं। मुंडन का मुहूर्त सोमवार 8 और शुक्रवार 12 जुलाई को है। उपनयन का मुहूर्त सोमवार 8 और गुरुवार 11 जुलाई को है। अन्नप्राशन का मुहूर्त शुक्रवार 12 जुलाई को है तथा व्यापार का मुहूर्त गुरुवार 11 और शुक्रवार 12 जुलाई को है।