Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलभुसावल-खंडवा रेलखंड के बीच गेज परिवर्तन कार्य के चलते कई ट्रेनों के...

भुसावल-खंडवा रेलखंड के बीच गेज परिवर्तन कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन

रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त सभी रेलगाड़ियाँ निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित रहेंगी।

मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ

गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 18.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-रतलाम-नागदा-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 15.07.2024 से 22.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-रतलाम-नागदा-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14.07.2024 से 19.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 15.07.2024 से 22.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 17.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

उपरोक्त रेलगाड़ियों को यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन पर रुकने वाली यानि बोर्ड एवं डि-बोर्ड करने वाले यात्री मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ संत हिरदराम नगर स्टेशन पर अस्थाई हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएंगी।

गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 16.07.2024 एवं 20.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 15.07.2024 एवं 18.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12753 नांदेड-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12754 निजामुद्दीन-नांदेड एक्सप्रेस 17.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-अकोला-पूर्णा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर