यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एंप्लॉयज एवं इंजीनियर्स मध्यप्रदेश की मैहर इकाई की बैठक संभागीय कार्यालय मैहर में संपन्न हुई, जिसमें जिला संयोजक जीएल चौरसिया, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा एवं जिला सचिव आशीष मिश्र ने मैहर संभाग के कार्यपालन अभियंता पंकज शुक्ला का स्वागत एवं अभिवादन माल्यार्पण द्वारा किया गया।
इस दौरान अशोक अग्रवाल, आरके पटेल, विजय श्रीवास्तव, अलीम खान, अरविंद सेन, शारुख खान, संजीव गौतम, रोहित गौतम, राजमणि मिश्रा, सुश्री कल्पना शुक्ला, श्रीमती कांति सोनी, श्रीमती सरिता शुक्ला, श्रीमती ज्योति पाण्डेय, विश्वनाथ शुक्ल, कोमल पाठक, पिंटू उर्मलिया, ललित मिश्रा, रवि सोनकिया, पप्पू सिंह, रितेश मिश्रा, मुकेश केवट, मुकेश पटेल, बिजेंद्र पाण्डेय, अनिल सेन, रत्नेश समदरिया, रजनीश तिवारी, रोहित शुक्ल, अनित कुशवाहा, अनिल वर्मन, उमेश तिवारी आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
टेबल वार्ता के दौरान मीटिंग एजेंडे में बिंदुवार समस्याएं रखी गईं, जिसमें मैहर संभाग अंतर्गत विद्युत उपकेंद्रों में उचित मूलभूत व्यवस्था, लाइन कर्मियों के उत्तम गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था, संभागीय कार्यालय में फेंसिंग अथवा बाउंड्री वॉल व्यवस्था, श्रम कल्याण केन्द्र भवन, बाह्यस्रोत एवं संविदा कर्मियों को सप्ताह में एक दिवस अवकाश एवं बिजली कर्मियों की समस्त समस्याओं के समय समय पर निराकरण मानवीय आधार पर करने एवं अन्य मांगे प्रमुख रूप से रखी गई, जिनमे अधिकतर मांगों के निराकरण का आश्वासन कार्यपालन अभियंता द्वारा दिया गया।