Wednesday, November 27, 2024
Homeएमपीनरसिंहपुर में एमपी ट्रांसको के सब-स्टेशनों और रहवासी कालोनियों में हुआ वृहद...

नरसिंहपुर में एमपी ट्रांसको के सब-स्टेशनों और रहवासी कालोनियों में हुआ वृहद पौधरोपण

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नरसिंहपुर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न सब-स्टेशनों और रहवासी कॉलोनियों में वृहद पौधरोपण किया गया।

नरसिंहपुर क्षेत्र में एमपी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता एनएस लोधी के मार्गदर्शन में कार्यपालन अभियंता रमेश सिंह की टीम द्वारा 220 केवी सब-स्टेशन नरसिंहपुर व चीचली तथा 132 केवी सब-स्टेशन नरसिंहपुर, गाड़रवारा, श्रीनगर, बरमान, पोंडर, करपगांव, पलोहाबड़ा, देवनगर, करकबेल तथा तेंदूखेडा सब-स्टेशनों में वृक्षारोपण किया गया।

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में मुख्यालय जबलपुर सहित प्रदेश के 42 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों, 416 अति उच्चदाब सब-स्टेशनों सहित एमपी ट्रांसको के सभी कार्यालयों के प्रांगणों तथा रहवासी कॉलोनियों में पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आउटसोर्स कर्मी सहित प्रत्येक कार्मिकों व परिजन द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर