Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीमुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए बिजली कंपनी के एचआर विभाग की टीम...

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए बिजली कंपनी के एचआर विभाग की टीम हुई सम्मानित

मध्यप्रदेश के कौशल विकास एवं रोज़गार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने विश्व युवा कौशल दिवस पर आईटीआई गोविन्दपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अपने प्रतिष्ठानों में अधिक संख्या में आईटीआई के छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को सम्मानित किया।

योजना के अल्प समय में सफल क्रियान्वयन के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मानव संसाधन विभाग की टीम एवं उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती रूपाली बैरागी को सम्मानित किया गया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) मेहताब सिंह एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) केके रात्रे ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।

इस अवसर पर सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार रघुराज एमआर, संचालक, तकनीकी शिक्षा, संचालक कौशल विकास श्रीमती हर्षिका सिंह, सीईओ एमपीएसएसडीईजीवी सोमेश मिश्रा और विद्यार्थी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर