Wednesday, April 23, 2025

छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

बिलासपुर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 66 वर्षीय मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मरीज को अन्य बीमारियां भी हैं । सालभर बाद कोरोना का मामला फिर से बिलासपुर जिले में आया है।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है।सालभर बाद फिर जिले में कोरोना के मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu