Thursday, April 10, 2025

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को 11 बजे संसद में पेश करेंगी बजट

नई दिल्‍ली (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सीतारमण का ये लगातार सातवां केंद्रीय बजट होगा, जिसके बाद वह लगातार सात बजट पेश करने वाली देश की दूसरी वित्‍त मंत्री बन जाएंगी।

वित्‍त मंत्रालय ने शनिवार को एक्‍स पोस्‍ट में बताया कि विकसित भारत के बजट से संबंधित पल-पल की जानकरी और लाइव अपडेट के लिए वित्‍त मंत्रालय के एक्‍स (X) हैंडल पर, फेसबुक और https://finmin.gov.in/ पर बने रहिए।

मंत्रालय के मुताबिक 23 जुलाई को संसद में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण पूरा होने पर केंदीय बजट 2024-25 का बजट दस्तावेज एंड्रॉइड और ऐप्पल ओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह “यूनियन बजट मोबाइल ऐप” पर अंग्रेजी और हिंदी में भी उपलब्ध होंगे। केंद्रीय बजट पर लाइव अपडेट के लिए बने रहें!

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu