Wednesday, November 27, 2024
HomeलोकमंचMPPSC ने जारी किया राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम

MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम

इंदौर (हि.स.)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम आयोग ने शनिवार देर शाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने राज्य वन सेवा का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया है। राज्यसेवा के 110 पदों के लिए 3328 और वनसेवा के 14 पदों के लिए 328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

दरअसल, आयोग ने शुक्रवार को राज्य सेवा परीक्षा की फाइनल आंसरशीट जारी की थी और अगले ही दिन शनिवार को परिणाम भी घोषित कर दिया, जिसमें मुख्य भाग में 2275 और प्रावधिक भाग में 553 अभ्यर्थियों को रखा है। जबकि वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा में 328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें 14 पदों के लिए मुख्य भाग में 284 और प्रावधिक भाग में 44 अभ्यर्थी शामिल हैं। आयोग अब जल्द ही राज्यसेवा मुख्य परीक्षा की तारीख तय कर सकती है।

आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 110 पदों के लिए आयोजित हुई थी। इनमें अनारक्षित पद 45 (2 भूतपूर्व सैनिक), अनुसूचित जाति पद 14, अनुसूचित जनजाति पद 17, अन्य पिछड़ा वर्ग पद 20, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 14 शामिल है। परीक्षा में करीब एक लाख 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं 14 पदों के लिए राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी।

राज्य सेवा परीक्षा का कटऑफ

अनारक्षित- 160, अनुसूचित जाति- 148, अनुसूचित जनजाति- 140, अन्य पिछड़ा वर्ग- 156, आर्थिक पिछड़ा वर्ग- 154

राज्य वन सेवा परीक्षा का कटऑफ

अनारक्षित 336, अनुसूचित जाति 312, अनूसूचित जनजाति 296, अन्य पिछड़ा वर्ग 330, इडब्ल्यूएस 332

इधर, परीक्षा की आंसर की को लेकर विद्यार्थियों ने सवाल खड़े किए हैं, लेकिन आयोग का मानना है कि आंसर की पूरी तरह से सही है। विशेषज्ञों की टीम के पास पूरे तरह से दस्तावेज मौजूद है। स्पेमिंग और फिशिंग से संबंधित सवाल पर बखेड़ा हुआ था। एक्जाम में पूछा गया था कि भ्रामक संदेश, ईमेल टेक्सट संदेशों के रूप में आता है तो आपसे साफ्टवेयर इंस्टाल करने या व्यक्तिगत जानकारी प्रकट करने के लिए कह सकता है।

पीएससी ने इसका जवाब बी व सी फिशिंग व वायरस साइनिंग को सही माना है, जबकि अभ्यर्थी और जानकारों का कहना था कि इसमें फिशिंग व स्पेमिंग जवाब सही है। अभ्यर्थी अब कोर्ट में इसे चैलेंज कर सकते है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर