Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीजबलपुर में सहकारी समितियों को प्रतिस्थापित कर चार नये उपार्जन केन्द्र निर्धारित

जबलपुर में सहकारी समितियों को प्रतिस्थापित कर चार नये उपार्जन केन्द्र निर्धारित

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का भारत शासन द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य किये जाने हेतु उपार्जन नीति निर्धारित की गई है। ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन 24 जून से 31 जुलाई तक की अवधि में किया जाएगा।

जबलपुर जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार पूर्व में कार्यालयीन आदेश द्वारा जबलपुर जिले में कुल 21 गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये थे। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अनुक्रमांक 11, 13, 15 एवं 16 में उल्‍लेखित समितियों एवं एफपीओ के स्थान पर निम्नानुसार सहकारी समितियों को प्रतिस्थापित करते हुए उपार्जन केन्द्र निर्धारित किया जाता है।

जिसमें सिहोरा की उपार्जन करने वाले संस्‍था वृत्‍ताकार सेवा सहकारी समिति कछपुरा, नुन्‍जी, घाट सिमरिया तथा शहपुरा के वृत्‍ताकर सहकारी समिति सिवनी टोला है। इनके उपार्जन स्‍थल क्रमश: सियाराम वेयर हाउस– 131, नर्मदा इंटरप्राइजेज 158 बी दर्शनी, जय भवानी स्‍टोरेज खबरा 141, श्री सांवरिया जी एग्रो वेयर हाउस– 08 ग्राम भिड़की है। जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने कहा कि पूर्व आदेश में उल्‍लेखित शेष उपार्जन केन्‍द्र एवं उपार्जन कार्य के लिये निर्धारित दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर