Thursday, October 31, 2024
Homeएमपीएमपी में लाेकायुक्त की कार्यवाही, सीएमएचओ का बाबू सात हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाया

एमपी में लाेकायुक्त की कार्यवाही, सीएमएचओ का बाबू सात हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाया

खंडवा (हि.स.)। मप्र में लाेकायुक्त लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार काे इंदाैर लाेकायुक्त ने खंडवा में बड़ी कार्रवाई की है। यहां लाेकायुक्त की टीम ने सीएमएचओ के बाबू को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। आराेपित बाबू ने रिटायर्ड ड्रेसर से पेंशन प्रकरण बनाने के एवज में रिश्वत की राशि मांग थी। फिलहाल लाेकायुक्त नियम अनुसार आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार फरियादी विजयसिंह सोलंकी पुत्र तारुसिंह सोलंकी (62) निवासी ग्राम पलकना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावर में ड्रेसर के पद पर पदस्थ था। वह इसी साल 31 मई 2024 को वह रिटायर हुआ है। 23 जुलाई को विजयसिंह ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में पेंशन प्रकरण स्वीकृत करने के लिए सीएमएचओ खंडवा के बाबू पीयूष चौकड़े (सहायक ग्रेड-3) द्वारा सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

जांच उपरांत आराेप सही पाये जाने पर लाेकायुक्त ने आराेपित काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई। गुरुवार को लाेकायुक्त ने याेजना अनुसार फरियादी काे सात हजार रुपये के साथ आराेपित बाबू के पास भेजा। जैसे ही फरियादी ने आराेपित बाबू काे रिश्वत के पैसे दिए। इसी दौरान लोकायुक्त ने बाबू को दबोच लिया।

कार्रवाई के दौरान डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक विक्रम चौहान, आरक्षक अनिल परमार, आशीष नायडू, पवन पटोरिया, आदित्य भदोरिया, कृष्णा अहिरवार मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर