रेल प्रशासन द्वारा सावन मेला के अवसर पर यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से कोटा से इंदौर के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा हैं। यह स्पेशल गाड़ी दोनों दिशाओं में दिनांक 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच मंगलवार साप्ताहिक रूप में 4-4 ट्रिप चलेगी।
इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-इंदौर-कोटा स्पेशल, कोटा से दोपहर 14:10 बजे प्रस्थान कर रात 21:00 बजे इंदौर पहुँचेगी इसी प्रकार वापसी में इंदौर से रात 22:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा सुबह 06:25 बजे पहुँचेगी।
स्पेशल गाड़ी का ठहराव स्टेशन
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशन पर रुकेगी।
इस स्पेशल ट्रेन का रेलयात्री 28 जुलाई 2024 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।