दांबुला (हि.स.)। श्रीलंकाई महिला टीम ने महिला एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में श्रीलंका ने भारतीय महिला टीम को आठ विकेठ से हरा दिया। फाइनल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने पहली बार महिला एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। सबसे ज्यादा बार यह टूर्नामेंट भारतीय महिला टीम ने जीता है। भारतीय टीम ने सात बार महिला एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। एक बार बांग्लादेश ने यह टूर्नामेंट जीता है।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणारत्ने एक रन बनाकर रन आउट हो गईं। गुणारत्ने के आउट होने के बाद कप्तान चामरी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा ने पारी को संभाला और छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 44 रन पहुंचाया। श्रीलंका का दूसरा विकेट कप्तान अटापट्टू का गिरा। अटापट्टू ने 43 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका का और कोई विकेट नहीं गिरा। टीम ने 18.4 ओवर में 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 69 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा को एक मात्र विकेट मिला।
इससे पहले फाइनल में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। मंधाना के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। शेफाली वर्मा 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। उमा छेत्री 9 रन और कप्तान हरमप्रीत कौर 11 रन बनाकर आउट हुईं। अंतिम के ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष ने जरूर तेजी से रन बटोरे। जेमिमा ने 16 गेंदों पर तीन चौके एक छक्के की मदद से 29 रन और रिचा ने 14 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। इन दोनों की तेज पारी के दम पर भारतीय टीम का स्कोर 165 रन तक पहुंच पाया। श्रीलंका की ओर से कविष्का दिलहारी ने दो विकेट लिए, जबकि सचिनी निसंसाला, उदेशिका प्रबोधनी और चामरी अटापट्टू ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।