Wednesday, October 30, 2024
Homeएमपीआज खुलेंगे बरगी बांध के सात गेट, निचले क्षेत्र के रहवासियों से...

आज खुलेंगे बरगी बांध के सात गेट, निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से दूर रहने की अपील

जबलपुर (हि.स.)। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आज सोमवार दोपहर एक बजे इसके इक्कीस में से सात जलद्वारों को औसतन 1.07 मीटर ऊंचाई तक खोला जाएगा और इनसे 35 हजार 562 क्यूसेक ( घनफुट प्रति सेकंड ) पानी की निकासी की जाएगी। इससे नर्मदा नदी का जल स्तर 8 से 10 फुट तक बढ़ जाएगा। परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।

बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध का जलस्तर जल स्तर सोमवार की सुबह 8 बजे तक 419 मीटर तक पहुंच गया है, जो ऑपरेशन मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक 418 मीटर के निर्धारित स्तर से ऊपर है। बांध लगभग 65 प्रतिशत भर चुका है। उन्होंने बताया बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है।

कार्यपालन यंत्री सूरे ने बताया कि वर्तमान स्थिति में बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगभग दो हजार 500 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है। इसे देखते हुये इसके जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आज दोपहर 1 बजे सात जलद्वार (स्पिल-वे गेट) 1.07 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले जाएंगे। इनसे एक हजार 007 घन मीटर (35 हजार 562 घन फुट) प्रति सेकण्ड जल की निकासी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बांध में वर्षा जल की आवक को देखते हुये जल निकासी की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के जलद्वार खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का अनुरोध किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर