भोपाल (हि.स.)। इंदौर शहर के लिये कुल अनुमानित 84 किलोमीटर के साथ दो कोरिडोर इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर के लिये मेट्रो रेल की सुविधा के लिये तकनीकी सलाह देने का कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा किया जा रहा है।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने मंगलवार को बताया कि उज्जैन, इंदौर, पीथमपुर लाइन के प्रथम चरण के रूप में श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन-नानाखेड़ा बस स्टेण्ड से लवकुश चौराहा इंदौर को जोड़ने के लिये डीपीआर बनाने का कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड ने पत्र जारी किया है।