जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आज सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कहा कि जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट में सड़क निर्माता एजेंसियों द्वारा आवश्यक सुधारात्मक कार्य शीघ्र कराया जाये ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
शहर के बायपास जैसे लम्हेटाघाट, कटंगी, पाटन बायपास, एकता मार्केट के फ्लाई ओव्हर के पास जो आवश्यक सुधार हैं उन्हें पूर्ण करायें, अतिक्रमण को हटायें, साइन बोर्ड लगायें और एनएचएआई के मापदंड के अनुसार कार्य करें।
बैठक में कहा गया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना और मानव जीवन को सुरक्षित करना है। इसके लिये सभी आवश्यक उपाय अपनायें जिससे किसी की दुर्घटना में मृत्यु न हो। खजरी खिरिया, रिछाई तिराहा, बरनू तिराहा, रद्दी चौकी, छोटी लाइन फाटक, घमापुर चौक, ब्लूम चौक, गणेश चौक, त्रिपुरी चौक आदि सभी ब्लैक स्पॉटों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर दुर्घटना को रोके।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि सड़क दुर्घटना क्षेत्र के संबंध में सड़क निर्माता एजेंसी अध्ययन करें और उसके समुचित निदान की कार्ययोजना बनाकर अगली बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक में एएसपी ट्राफिक, आरटीओ, माइनिंग व सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।