मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों में वर्तमान में लगभग 50 हजार आउटसोर्स कर्मी कार्यरत हैं जो विभिन्न निजी ठेका कंपनियों के माध्यम से मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ हैं।
ये तो सर्वविदित है कि निजी ठेका कंपनियां आउटसोर्स कर्मियों का किस अमानवीयता के साथ शोषण करती हैं, वहीं अब निजी ठेका कंपनियों के मैनेजर स्तर के स्टाफ की मनमानी और मनमर्जी से मैदानी बिजली अधिकारी भी त्रस्त हो चुके हैं।
निजी ठेका कंपनी के मैनेजर से त्रस्त एक बिजली अधिकारी का पत्र इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने निजी ठेका कंपनी क्रिस्टल के मैनेजर की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया है।