भोपाल (हि.स.)। रेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर्व के पहले 7 ट्रेनों को निरस्त किया है, जबकि 04 ट्रेनें अपने बदले हुए रूट से चलेंगी। इनमें राजधानी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। उन्हें वैकल्पिक साधनों से त्योहार मनाने जाना पड़ेगा। इस संबंध में पश्चिम-मध्य रेल जोन के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ ट्रेनें तकनीकी कारणों से कैंसिल हुई है। जबकि कुछ ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।
जो ट्रेनें कैसिंल की गई हैं उनमें 7 ट्रेनें शामिल हैं। इनमें कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जो 4, 5, 6, 7, 8, 9, 15 अगस्त को, अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जो 6, 7, 8, 9, 10, 11, और 17 अगस्त को, निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस जो 12, 13, 14, 15 और 17 अगस्त को, रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस जो 14, 15, 16, 17 व 19 अगस्त को, नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस जो 13 अगस्त को, बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जो 15 अगस्त को रद्द रहेगी और शालीमार एक्सप्रेस 11 से 17 अगस्त तक निरस्त रहेगी।
इसके अलावा 4 ट्रेनें अपने बदले हुए रूट से चलेंगी। जिनमें 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एपी एक्सप्रेस 10 अगस्त तक अपने निर्धारित रूट के बजाय वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए गंतव्य को जाएगी। 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस 10 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग की जगह वाया गुणढला-रायनपाडू होते हुए जाएगी। 12804 हजरत निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 4 और 7 अगस्त को वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए जाएगी। 12803 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 5 और 9 अगस्त को वाया गुणढला-रायनपाडू होते हुए जाएगी।