Tuesday, November 26, 2024
Homeसमाचार LIVEसतना-जबलपुर होकर चलेगी रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल के मध्य चलने वाली स्पेशल ट्रेन

सतना-जबलपुर होकर चलेगी रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल के मध्य चलने वाली स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.08.2024 को रक्सौल स्टेशन से 19:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 11:10 बजे, कटनी 12:25 बजे, जबलपुर 14:05 बजे, इटारसी 17:40 बजे और तीसरे दिन 05:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05558 एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.08.2024 को एलटीटी स्टेशन से 07:55 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 18:40 बजे, जबलपुर 22:20 बजे, कटनी 23:50 बजे, सतना मध्य रात्रि 01:15 बजे और सायं 16:50 बजे रक्सौल स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय, वातानुकूलित तृतीय, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बैरगनियां, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खन्डवा, भुसावल, मनमाड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर