Tuesday, November 26, 2024
Homeसमाचार LIVEजबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, आईआरसीटीसी की वेबसाइट...

जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से होगा आरक्षण

भारतीय रेल प्रशासन ने जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा-जबलपुर के मध्य 9-9 ट्रिप गाड़ी संख्या 01707/01708 अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.09.2024 से 28.10.2024 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से 6:00 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 7:20 बजे, दमोह 8:45 बजे, सागर 9:45 बजे और मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708 श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.09.2024 से 29.10.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन से सायं 18:10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सायं सागर 17:55 बजे, दमोह 19:00 बजे, कटनी मुड़वारा 21:10 बजे और बुधवार को रात्रि में 23:25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, शकूरबस्ती, जिंद, जाखल, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी एवं शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर रुकेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर