Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशचतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जबलपुर संभागायुक्त...

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जबलपुर संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जबलपुर संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि जबलपुर संभाग अंतर्गत जिलों में पदस्थ  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियमित स्वशासी  कर्मचारी स्थाई कर्मी, अंशकालीन, दैनिक वेतन भोगी, कंटीन्जेंसी, आशा कर्मचारी, सहायिका, रसोईया, कोटवार एवं आउटसोर्स संवर्ग के कर्मचारी की व्याप्त समस्याओं को लेकर संघ के प्रदेश महामंत्री अजय दुबे, उप प्रांताध्यक्ष बिरजू जाटव प्रांतीय सचिव सहदेव रजक के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जबलपुर कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मुख्य मांगे हैं कि स्थाई कर्मचारी शासन के नियम अनुसार रिक्त पदों पर नियमित किया जाए, दैनिक वेतन कर्मचारियों को स्थाई कर्मी बनाया जाए, अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर से वेतन देते हुए शासकीय लाभप्रद किया जाए, सभी संवर्ग के कर्मचारियों को माह की प्रथम तारीख को वेतन भुगतान किया जाए, स्वशासी संवर्ग के कर्मचारियों को 01/01/16 से सातवां वेतनमान प्रदान कर 27 माह का एरियर्स दिया जाए, सभी कर्मचारियों को अन्य संवर्ग की भांति पदोन्नति/प्रभार प्रदान करने सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान करने, विद्यालयों में पदस्थ भृत्यों से बैगार कार्य न करवाने जैसी मांगों को लेकर संभाग के सभी 8 जिलों से संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपस्थित होकर के अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की एवं मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस दौरान संघ के वैद्यनाथन अय्यर, पूर्णेश उईके, मिश्रीलाल यादव, देवेंद्र पटेल, राजेंद्र यादव, रविंद्र राय, नारायण पटेल, संजीव कपाले, संदीप कोईके, संजय रजक, सुरेश बाल्मिक, ओमप्रकाश पागरहा, प्रेम नारायण ठाकुर, मुन्नालाल रजक, धर्मेंद्र राज, समर सिंह ठाकुर, अंजनी कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर