कॉमनवेल्थ खेलों के आठवें दिन 7 पदकों पर कब्जा

कॉमनवेल्थ खेलों के आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक सात मेडल जीत लिए हैं। आज भारतीय शूटर तेजस्विनी सावंत ने दिन का पहला पदक हासिल किया। इसके बाद दूसरा सिल्वर मेडल कुश्ती में बबीता फोगाट ने दिलाया। बबीता ने ये रजत पदक 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में जीता। इसके बाद राहुल आवरे ने भारत को आठवें दिन का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया। राहुल ने ये स्वर्ण पदक 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में जीता। इसके बाद किरन ने महिलाओं की 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता। फिर सुशील कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया और अब सीमा पूनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल और नवजीत ढिल्लों ने भी डिस्कस थ्रो ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा जमाया है।