Saturday, September 21, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमएसपी पर उपार्जन कार्य में उपयोगी नाप-तौल उपकरणों का होगा सत्यापन

एमएसपी पर उपार्जन कार्य में उपयोगी नाप-तौल उपकरणों का होगा सत्यापन

मध्यप्रदेश में खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। अभी किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है।

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपार्जन केन्द्रों से संबंधित समितियां एवं कृषि उपज मंडी समितियों के नाप-तौल यंत्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन उपार्जन कर शुरू होने के पूर्व कराया जाए।

साथ ही जिले में उत्पादन कार्य में संलग्न शासकीय, निजी अथवा संयुक्त भागीदारी के भंडार गृहों के धर्म कांटा की भी जांच और सत्यापन सुनिश्चित करें। साथ ही इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट भी भेजें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर