Monday, November 25, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी की साजिश के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, रातोंरात बढ़ा...

बिजली कंपनी की साजिश के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, रातोंरात बढ़ा दिया कृषि पम्पों का हॉर्स पावर

बिजली कंपनी की साजिश के विरोध में सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। भारत कृषक समाज महाकौशल के अध्यक्ष केके अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा एक साजिश के तहत रातों रात अचानक पूरे जबलपुर जिले में हजारों किसानों के कृषि पम्पों के हॉर्स पावर बढ़ा दिये गये। 

उन्होंने बताया कि जिन किसानों के पास 2 हॉर्स पावर का कृषि पम्प है, उन्हें 5 और 7 हॉर्स पावर के, जिनके पास 5 हॉर्स पावर का कृषि पम्प है, उन्हें 7 एवं 10 हॉर्स पावर के, जिनके पास 10 हॉर्स पावर का कृषि पम्प है उन्हे 15 हॉर्स पावर के नोटिस के संदेश मोबाइल पर भेज दिए गए। संदेश मिलते ही किसान सकते मे आ गये और जिले में चारों तरफ हड़कंप मच गया। किसानों पर अचानक गिरी इस गाज से आक्रोशित किसानों को तहसील कार्यालयों, बिजली विभाग का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराने मजबूर होना पड़ा।

इसी के तहत आज पाटन तहसील में सैकड़ों किसानों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम की अनुपस्थिति में तहदीलदार दिलीप हनवत एवं विद्युत कम्पनी के कार्यपालन यंत्री नवनीत राठौर को ज्ञापन सौंपकर इस कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में केके अग्रवाल ने समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी किसान संगठनों व किसानों को आह्वान किया है कि किसानों के हितों और हकों की लड़ाई हमें संगठित होकर लड़नी होगी, तभी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकेंगे

विरोध प्रदर्शन में सम्मलित किसानों के संगठनों तथा किसानों ने एक स्वर में बुलंद आवाज़ में शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत कंपनी यदि इस पर रोक नहीं लगाती है तो किसान उग्र आंदोलन हेतु मजबूर होंगे। इस दौरान रूपेंद्र पटेल, सुभाष चंद्रा, रामगोपाल पटेल, अजय पटेल, सीएल शर्मा, विक्रम सिंह, सुशील जैन, पंकज सिंघई, वीरेंद्र यादव, राम विनय करसोलिया, बब्बू यादव, उमाशंकर पटेल, राजेंद्र पटेल, अभिषेक भारद्वाज, सुधीर पटेल, जितेंद्र देसी, शैलू पटेल, रामदीन पटेल, महेन्द्र कुर्मी, श्रीकांत महेरे, शिवम पटेल, ब्रजेश पटेल,भगत सिंह, इंद्र कुमार, मुन्ना पटेल, स्वतंत्र जैन सहित सभी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। किसान सभा का संचालन किसान सेवा सेना के जितेंद्र देसी ने किया ।

संबंधित समाचार

ताजा खबर