प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2021 में घोषित लाइफ (जीवनशैली के लिए पर्यावरण) अभियान के अनुरूप, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 26 सितंबर 2024 को इकोमार्क नियमों को अधिसूचित किया है। यह वर्ष 1991 की इकोमार्क योजना का स्थान लेगा।
यह योजना लाईफ के सिद्धांतों के अनुरूप पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों की मांग को प्रोत्साहित करेगी, कम ऊर्जा खपत, संसाधन कार्य क्षमता और चक्रीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देगी। इस योजना का उद्देश्य उचित लेबलिंग सुनिश्चित करना और उत्पादों के बारे में भ्रामक जानकारी को रोकना है।
इकोमार्क योजना के तहत मान्यता प्राप्त उत्पाद विशिष्ट पर्यावरणीय मानदंडों का पालन करेंगे, जिससे न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव सुनिश्चित होगा। इससे पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा होगी और दीर्धकालिक उपभोग को प्रोत्साहन मिलेगा। यह निर्माताओं को पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस योजना का क्रियान्वयन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के साथ भागीदारी में किया जाएगा।
यह योजना दीर्घकालिक जीवनशैली को प्रोत्साहन देने में एक उल्लेखनीय चरण है और व्यक्तिगत और सामूहिक निर्णय के माध्यम से भारत में दीर्घकालिक उपभोग को प्रोत्साहित करती है। यह वैश्विक सततता लक्ष्यों के अनुरूप है और पर्यावरण के संरक्षण और सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।