भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इसे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के नाम से भी जाना जाता हैं। श्रीकृष्ण का जन्म मध्य रात्रि के समय में रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की उदया तिथि 19 अगस्त को है। ऐसे में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 19 अगस्त को मनाना बेहद शुभ और अच्छा रहेगा।
पंचांग के अनुसार इस जन्माष्टमी पर 8 तरह का शुभ योग भी बन रहा है। ये 8 शुभ योग- महालक्ष्मी, बुधादित्य, ध्रुव, छत्र, कुलदीपक, भारती, हर्ष और सत्कीर्ति योग हैं, जो कि पूजा की दृष्टि से शुभ फलदायी होते हैं।
इस वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9:20 बजे से लेकर 19 अगस्त को रात 10:59 बजे तक जारी रहेगी। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी 2022 का पर्व 18 तारीख को मनाया जाएगा, लेकिन उदया तिथि 19 को होने की वजह से इसकी तारीख 19 अगस्त भी मानी जा रही है। 18 तारीख को ही ध्रुव और वृद्धि योग भी बन रहा है। मथुरा के मंदिरों में 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जा रही है।